Train Solo Trip: कॉलेज लाइफ हो या वर्क लाइफ सब को कभी न कभी ब्रेक की जरूरत होती ही है. ऐसे में सब वेकेशन पर जाने का प्लान बनाते है, हालांकि कई बार टूरिस्ट डेस्टिनेशन ज्यादा दूर होने के कारण आपको बहुत दूर जाना पड़ता है. दोस्त हो तो आपका टाईम जल्दी पास हो जाता है, लेकिन अगर आप सोलो ट्रिप कर रहें है तो आप ट्रेन की इस लंबी जर्नी में बोर हो जाएंगे. आपकी इसी बोरियत को कम करने के लिए हम आपको बताएंगे ऐसे कुछ टिप्स जिससे आपको सफर के दौरान बोर नही होना पड़ेगा. यें ऐसी कुछ टिप्स हैं जिससे आपकी यात्रा आरामदायक और मज़ेदार बन सकती है.
खाने की चीजे या अपना फेवरेट फ़ूड साथ रखे
सफर करते वक्त कुछ खाने का मिल जाए तो सफर मज़े से कटता है. लंबी ट्रिप के दौरान कई बार ऐसी सिचुएशन आती है जब आपको कुछ नाश्ता नही मिलता. इसलिए यह जरूरी है कि आप अगर ऐसी लंबी ट्रिप पर जा रहे है तो घर की कुछ खाने की चीजें साथ रखें .
किताब का साथ
जब भी आप ट्रेन में सफर करें तब अपनी पसंदीदा किताब अपने साथ जरूर रखें. कई लोगों को फिल्म देखना पसंद नहीं होता है और गाने का शौक भी नहीं रखते हैं. वो लोग किताब पढ़ कर समय बिता सकते है.
फिल्म और गाने डाउनलोड करके रखें
सफर के दौरान कई बार नेटवर्क की दिक्कत आती है ऐसे में न ही मोबाइल चला पाते हैं और न ही किसी से बात कर पाते हैं, इसीलिए मोबाइल में सफर को आराम से गुजारने के लिए फिल्म और गानों को डाउनलोड करके रखें,जिससे सफर में समय गुज़ार पाएं.
मोबाइल में गेम्स रखें
अगर आपको मोबाइल में गेम्स खेलना पसंद है तो ध्यान से इंटरनेट के बिना चलने वाले गेम्स डाउनलोड कर लें. जिससे सफर में नेटवर्क की वजह से आपका मनोरंजन न रूके.
अकेले सफर करने से बचें
अगर आप लंबे सफर में बोर नहीं होना चाहते तो जरूरी है कि आप अपना ट्रैवल पार्टनर ढूंढ लें. एक ही चीज पूरे पूरे रास्ते करके आप बोर हो सकते हैं.
यें भी पढ़ें