ऑफिस की किच-किच या स्कूल के टफ शेड्यूल के बाद अगर आप लॉन्ग वीकेंड को इंजॉय करना चाहते हैं, तो 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक एक लॉन्ग वीकेंड आ रहा है. इसके लिए आपको सिर्फ सोमवार यानी कि 14 अगस्त की एक छुट्टी एक्स्ट्रा लेनी पड़ेगी और आप लॉन्ग वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं. लेकिन इन छुट्टियों को क्यों घर बैठे वेस्ट किया जाए, जब आप दिल्ली के आस पास सिर्फ ₹4000 में बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं चार ऐसी जगह जहां पर आप लॉन्ग वीकेंड पर छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं.

 

छुट्टी में घूम आए आगरा 

अगस्त पर आ रहे लॉन्ग वीकेंड पर अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ छुट्टियां एंजॉय करना चाहते हैं, तो आप आगरा घूमने जा सकते हैं. दिल्ली से आपको आगरा के लिए कई सारी ट्रेनें और बसें आसानी से मिल जाएंगी और यहां पर घूमने में भी मुश्किल से 2 से 3000 का खर्चा ही आएगा. दिल्ली से आगरा की दूरी भी केवल 222 किलोमीटर है, ऐसे में आप बाय रोड भी यहां ट्रैवल कर सकते हैं.

 

दिल्ली के करीब शिमला को करें एक्सप्लोर 

अगर आप अगस्त वाले लॉन्ग वीकेंड पर मानसून का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ शिमला की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. यहां आपको शानदार पहाड़ी, घने जंगल और मॉनसून से जुड़ी कई सारी एक्टिविटी का आनंद मिल सकता है. दिल्ली से शिमला की दूरी 342 किलोमीटर है और आप यहां बस, कैब, ट्रेन या फिर खुद की गाड़ी से भी ट्रैवल कर सकते हैं.

 

दिल्ली के पास कनातल में करें वीकेंड एंजॉय 

अगर आपको कैंपिंग और ट्रैकिंग करना पसंद है, तो आप उत्तराखंड के कनातल में 4 दिन की छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं. ट्रैकिंग, जिप लाइनिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है. यहां पर सेब के बाग भी आपको देखने के लिए मिल जाएंगे. दिल्ली से कनातल की दूरी केवल 321 किलोमीटर है.

 

ऋषिकेश में मनाएं 4 दिन की छुट्टियां 

12 से लेकर 15 अगस्त तक लॉन्ग वीकेंड पर आप ऋषिकेश में अपनी छुट्टियां इंजॉय कर सकते हैं. यहां पर आपको ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, जिप लाइनिंग जैसे कई एडवेंचर खेलों के साथ ही यहां की गंगा आरती और लक्ष्मण झूला जैसी कई चीजें देखने को मिलेंगी.

 

यह भी पढ़ें