Budget Trip: अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं. फैमिली या फ्रेंड्स के साथ ट्रिप का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट आड़े आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारें में जहां कम बजट में भी आप घूमने जा सकते हैं. इस जगह रहना फ्री मिल जाता है, मात्र 30 रुपए में खाना भी मिलता है. चौंकिए मत, खुश हो जाइए. हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश की, जहां घूमना बेहद ही सस्ता है. कम बजट में ही आप यहां एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसलिए आप जब भी कम बजट में घूमने का प्लान बनाएं ऋषिकेश को अपनी चॉइस में सबसे टॉप पर रखें.
सुबह की गंगा आरती, शाम का अद्भुत नजारा
हर दिन बड़ी संख्या में टूरिस्ट और श्रद्धालु ऋषिकेश घूमने पहुंचते हैं. यहां घूमने की कई शानदार जगहें हैं. योग भूमि नाम से फेमस ऋषिकेश की सुबह और शाम को होने वाली गंगा आरती का नजारा बेहद ही अद्भुत होता है. विदेशों से भी बड़ी संख्या में सैलानी इस नजारे का आनंद उठाने यहां आते हैं. ऋषिकेश का योग भी काफी प्रसिद्ध है. आप यहां योग के नए-नए तरीके भी सीख सकते हैं. इसके अलावा यहां घूमने की कई और फेमस जगहें हैं
ऋषिकेश में रहना फ्री
जब आप ऋषिकेश जाएंगे तो वहां गंगा नदी के किनारे ही गीता भव है. यहां रहना फ्री होता है. 1000 कमरों वाले इस आश्रम में आप मुफ्त में ठहर सकते हैं. हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. गीता भवन का हॉल काफी बड़ा है. यहां योग, मंत्र और जप चलता रहता है. आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं. शाम को होने वाली गंगा आरती यहीं से आपको देखने को मिल सकती है. आप यहां खाना भी खा सकते हैं. गीता भवन में खाना बेहद सस्ता होता है.
ये भी पढ़ें