Low Budget Trip : कम बजट में यादगार बनाना चाहते हैं ट्रिप? इस खूबसूरत जगह का करें चुनाव
Monsoon Trip : कम बजट में अगर आप खूबसूरत जगहों की शेयर करना चाहते हैं तो इस खास जगह की शेयर करें.
![Low Budget Trip : कम बजट में यादगार बनाना चाहते हैं ट्रिप? इस खूबसूरत जगह का करें चुनाव low budget trip in august September Low Budget Trip : कम बजट में यादगार बनाना चाहते हैं ट्रिप? इस खूबसूरत जगह का करें चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/7f0a831c59e65bed73399e5f0f99c2f01659868368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Travelling Tips : भारत में खूबसूरत जगहों के बारे में बात हो तो लद्दाख का नाम सबसे टॉप पर आता है. सबसे ज्यादा ऊंचाई पर मौजूद ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है. सर्द मौसम, बर्फ से ढके पहाड़, सुंदर झीलें और शांत वातावरण. वैसे तो पूरे साल में कभी भी लद्दाख जा सकते हैं. अगर आप कम बजट में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो अगस्त-सितंबर के महिने में लद्दाख घूमने की प्लानिंग कर कर सकते हैं. इन महीनों में लद्दाख घूमने का अपना अलग ही मजा है.
ठंड होती है बहुत
सितंबर के महीने में लद्दाख में ठंड होना शुरू हो जाती है, जिसकी वजह से यहां भीड़ कम होती है. लेकिन इस महीने में भी लद्दाख में रहने के लिए अच्छी जगह है साथ ही पेन्गॉन्ग झील की बात हो तो वहां शांति से बैठने में सबसे ज्यादा सुकून मिलता है.
कई तरह के मिल सकते हैं डिस्काउंट
सितंबर के महीने में बहुत कम लोग घूमने जाते हैं. ऐसे में होटल सस्ते मिल जाते हैं. ऑफ सीजन में होटल के दाम काफी कम होते हैं. इस महीने में होटल 50 प्रतिशत का डिस्काउंट तक देते हैं. सितंबर के महीने में यहां जाने के लिए फ्लाइट भी काफी सस्ती मिल जाती हैं.
यादगार रहेगा सफर
अगर आप रोड ट्रिप पर लद्दाख जाने का सोच रहे हैं तो ये महीना आपके लिए अच्छा है. इस महिने में रास्ते पर काफी कम ट्रैफिक मिलता है. नुब्रा घाटी या त्सो मोरिरी झील जैसी जगहों पर जाना आसान हो जाता है क्योंकि ट्रैफिक नहीं मिलता और सफर यादगार बन जाता है.
ये भी पढ़ें-
Raksha Bandhan 2022: राखी के खास मौके पर अपने भाई को खिलाएं काजू पिस्ता रोल! जानें इसकी आसान रेसिपी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)