प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'दिल धड़कने दो' तो आपने देखी ही होगी. अगर नहीं देखी है तो एक बार जरूर देख लीजिए. दरअसल, हमारा फोकस फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि मूवी में दिखाया गया लग्जरी क्रूज है, जिस पर प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, फरहान अख्तार और अनुष्का शर्मा सरीखे तमाम सितारे लग्जरी पार्टी करते नजर आए थे. अगर आपके दिल में भी अल्ट्रा लग्जरी छुट्टियां मनाने की ख्वाहिश है तो ये लग्जरी क्रूज खास आपके लिए खास तैयार किए गए हैं. आइए आपको इन लग्जरी क्रूज के बारे में बताते हैं और खुलकर कहते हैं- दिल धड़कने दो...


रिट्ज-कालर्टन का एवरिमा बेहद खास


यह लग्जरी क्रूज मध्य सागर में यूरोपीय तटों वेलेटा, परगा, सिरोस, एथेंस और वेनिस आदि की सैर कराता है. छह से 10 रात के स्टे के लिए आपको 6443 से 10752 डॉलर खर्च करने होते हैं. भारतीय करेंसी में यह रकम 5,37,266 से 8,96,584 रुपये होती है. गौर करने वाली बात यह है कि इस लग्जरी क्रूज का नाम ग्रीक शब्द डिस्कवरी से लिया गया है. यह रिट्ज-कार्लटन का छोटा शिप या मेगा यॉट है, जो बेहद लग्जरी है. इस क्रूज में नौ डेक हैं, जिनमें से पांच का इस्तेमाल गेस्ट्स करते हैं. बता दें कि इस लग्जरी क्रूज में 149 आलीशान सुइट जैसे केबिन हैं और हर केबिन में समंदर की तरफ खुलने वाली बालकनी दी गई है. गौर करने वाली बात यह है कि इस क्रूज में चार पूल, दो बार, एक ब्यूटी सलून, स्पा डेक, एक वॉटर लेवल मरीना टैरेस और एक फिटनेस सेंटर भी है.


ओशिनिया क्रूज मरीना का तो कहना ही क्या


ओस्लो, साउथैम्प्टन, कोपेनहेगन, बार्सिलोना, वेलेटा, रोम, लिस्बन, मियामी, रियो डी जेनेरिया समेत तमाम देशों और शहरों की सैर कराने वाला ओशिनिया क्रूज भी बेहद शानदार है. इसमें आप 12 दिन से लेकर 54 दिन का ट्रिक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2990 डॉलर (2,49,178 रुपये) से लेकर 17,999 डॉलर (14,99,986 रुपये) खर्च करने होंगे. अगर आप फूडी हैं तो यह क्रूज आपके रडार पर होना चाहिए. हाल ही में इस क्रूज को रेनोवेट किया गया, जिसके बाद इस पर एक बार में 1250 पैसेंजर सफर कर सकते हैं. 


दिल जीत लेगा एमरल्ड क्रूज


अगर आप 21 दिन की अल्ट्रा लग्जरी छुट्टी के लिए करीब पांच लाख रुपये खर्च कर सकते हैं तो समझ लीजिए कि एमरल्ड क्रूज खास आपके लिए ही समंदर में सफर करता है. हो ची मिन्ह सिटी, वियतनाम, सिएम रीप और कम्बोडिया समेत साउथ ईस्ट एशिया की सैर कराने वाला एमरल्ड क्रूज आठ से 21 दिन के लिए बुक किया जा सकता है. इस पर वक्त गुजारने के लिए एक व्यक्ति को 2,07,975 रुपये से लेकर 4,88,899 रुपये खर्च करने होंगे. खास बात यह है कि इस लग्जरी क्रूज पर आपको ज्यादा भीड़-भाड़ भी नहीं मिलेगा, क्योंकि इस पर एक बार में सिर्फ 84 टूरिस्ट ही सफर कर सकते हैं. यह क्रूज ऐसा एक्सपीरियंस देता है, जिसे आप ताउम्र नहीं भुला पाएंगे.


यह भी पढ़ें: एक बार जरूर खाना भारत के इन दो रेस्तरां का खाना, दुनिया के टॉप-100 रेस्तरां में हैं शामिल