Chhindwara Trip: नए साल पर अधिकतर लोग गोवा, मनाली, शिमला या केरल जाने का प्लान बनाते हैं. यह जगह खूबसूरत तो है लेकिन महंगी भी बहुत है. ऐसे में अगर आप मध्यप्रदेश में रहकर ही कुछ अच्छा एक्सप्लोर करना चाहते हैं और राष्ट्रीय उद्यान के साथ ही खूबसूरत पहाड़ियों, वादियों और झरने का आनंद लेना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश में स्थित छिंदवाड़ा आएं. यहां आपको पेंच टाइगर रिजर्व के साथ ही देवगढ़ किला, वाटरफॉल और कई सारी चीजें देखने को मिल जाएगी. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि छिंदवाड़ा में आप किन चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं..
पातालकोट
छिंदवाड़ा जिले में पहाड़ियों के बीच पातालकोट नाम का सुंदर स्थान है. दरअसल यह 1200 फीट गहरी एक घाटी है, इसलिए इसका नाम पातालकोट रखा गया है. ऊपर से देखने पर यह घोड़े की नाल की तरह नजर आती है. यहां पर आपको खूबसूरत वादियों को देखने का आनंद आएगा. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव की पूजा करने के लिए राजकुमार मेघनाथ इसी स्थान पर आए थे.
देवगढ़ किला
अगर आप छिंदवाड़ा आए हैं, तो यहां से 24 किलोमीटर दूर देवगढ़ किला जरूर घूमने जाएं. यह पहाड़ी पर स्थित सुंदर जंगलों से घिरा हुआ एक भव्य राजा जाटव का किला है, जहां आपको प्राकृतिक सुंदरता, गौंड साम्राज्य का इतिहास और मुगल शैली की वास्तुकला देखने को मिलेगी. इतिहास पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है.
अनहोनी गांव
छिंदवाड़ा जिले में कई करिश्मे देखने को मिलते हैं, इसलिए यहां पर एक अनहोनी गांव भी है. दरअसल, यहां पर गर्म पानी का एक कुंड है, जो साल भर उबलता रहता है. लोग इसे देवी का रूप मानते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां स्थित मंदिर के नीचे प्रचुर मात्रा में गंधक है, जो पानी को गर्म रखता है. यह पानी चर्म रोग जैसे कई रोगों को ठीक भी करता है.
कुकड़ी वॉटरफॉल
छिंदवाड़ा में आपको खूबसूरत जलप्रपात भी देखने को मिलता है. यहां पर स्थित कुकड़ी खापा वॉटरफॉल सिलेवानी पर्वत से नीचे गिरता है, जो लगभग 60 फीट ऊंचाई पर है. पिकनिक मनाने के लिए यह स्थान एकदम बढ़िया है, जो किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लगता है.
पेंच टाइगर रिजर्व
छिंदवाड़ा से 2 घंटे की दूरी पर आपको सतपुड़ा की पहाड़ियों के निचले दक्षिणी इलाके में पेंच टाइगर रिजर्व भी देखने को मिलेगा. यह नेशनल पार्क पेंच नदी के पास बसा है, इसलिए इसे पेंच राष्ट्रीय उद्यान कहा जाता है. यहां पर एडवेंचर्स वाइल्डलाइफ, टाइगर और जानवरों को देखने के अलावा आपको जंगल लाइफ एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें