Mandu Tourism: मध्य प्रदेश मौजूद मांडू देश की विश्व प्रसिद्ध विरासत में से एक है. प्राचीन भारत के खूबसूरत ऐतिहासिक स्थानों में से एक मांडू शहर बेहद अद्भुत है. अगर आप ऐतिहासिक धरोहरों को देखना पसंद करते हैं और मध्य प्रदेश घूमने की योजना है तो मांडू (Mandu) शहर को देखना ना भूलें. आज हम मांडू में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के बारे में आपको बता रहे हैं. 

 

मांडू का इतिहास

सबसे पहले हम बात करेंगे मांडू के इतिहास की. दरअसल, यह शहर लंबे अरसे तक इस्लामी शासकों के अधीन रहा, जिसकी वजह से यहां के मंदिरों का वैसा रखरखाव नहीं हुआ जैसी इनकी जरूरत थी. अब ये मंदिर खंडहर में तब्दील होने लगे हैं. यहां निर्मित किलों और महलों की संरचना भी इस्लामी वास्तुशिल्प पर ही आधारित है. 

 

जहाज महल 

जहाज महल का निर्माण 15 वीं शताब्दी में खिलजी वंश ने करवाया था. यह महल दो कृत्रिम झीलों के बीच मौजूद है. यह महल यहां के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है. 

 

रानी रूपमती का महल 

रानी रूपमती और बादशाह बाज बहादुर के अमर प्रेम का गवाह है यह महल. बड़े-बड़े बलुआ पत्थर से निर्मित इस महल को रानी रूपमती के मंडप के नाम से भी जाना जाता है. 

 

बादशाह बाज बहादुर का महल 

इस महल का निर्माण 16वीं शताब्दी में बादशाह बाज बहादुर द्वारा करवाया गया था. यह महल अपने बड़े हॉल, ऊंचीं छतों और आंगन के कारण काफी मशहूर है.

 

जामी मस्जिद 

अफगानी वास्तुकला के आधार पर इस विशाल मस्जिद का निर्माण किया गया है. पत्थरों से निर्मित इस मस्जिद के पास राम मंदिर भी स्थित है. ये दोनों ही बेहद खूबसूरत है. आप भी इनकी सुंदरता से मोहित हो जाएंगे.

 

होशांग शाह का मकबरा 

आपको बता दें कि होशांग शाह का मकबरा देश की सबसे पुरानी संगमरमर की इमारत के रूप में मशहूर है. मुगल बादशाह शाहजहां को भी इस मकबरे की वास्तुकला भा गई थी. 

 

तवेली महल 

तवेली महल जहाज महल की दक्षिण दिशा में मौजूद है. इसका निर्माण मुगल शासकों द्वारा करवाया गया था. यहां आकर आप इस महल का स्थापत्य कला के कायल हो जाएंगे. आपका मन यहां से जाने का ही नहीं होगा. 

 

रेवा कुंड 

रानी रूपमती के महल में पानी की आपूर्ति के विचार से इस कुंड का निर्माण करवाया गया था. रेवा कुंड की वास्तुशिल्प बेहद खूबसूरत है. इस झील की तरफ पर्यटक खुद ब खुद खींचे चले आते हैं. यह खूबसूरत और आकर्षित करने वाली है.

 

ये भी पढ़ें