कोई भी शुभ काम होता है तो सभी मंदिर जाकर भगवान जी का दर्शन करते हैं. शादी हो या जन्मदिन या शादी की सालगिराह सभी पहले भगवान जी का दर्शन करते हैं फिर जाकर अपनी दिन की शुरूआत करते हैं. आज हम आपको  श्रीकृष्ण के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताएंगे जहां आप दर्शन करने जा सकते हैं.


इस्कॉन मंदिर, वृंदावन


वृंदावन का इस्कॉन मंदिर 1975 में बना था. इस मंदिर में भक्तजन भगवान के भक्ति में नृत्य और गान में खो जाते हैं. इस मंदिर में राधे-कृष्ण की मूर्ति बहुत ही सुंदर है. यहां विदेशी भक्तों की बड़ी संख्या है.


जगन्नाथ मंदिर, पुरी 


पुरी में बना जगन्नाथ मंदिर को लगभग 800 साल पुराना माना जाता है. जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर स्थित ध्वज हमेशा हवा के विपरीत दिशा में लहराता है. यह काफी रहस्यमय मंदिर है.


श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा (राजस्थान) 


श्रीनाथजी मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यह मंदिर 12वीं सदी में बना था. इस मंदिर में मेवाड़ के राजा ने गोवर्धन की पहाड़ियों से आरंभणभूत मूर्तियों को औरंगजेब से बचाया था. इस मंदिर की मूर्तियों और कलाओं के लिए भी यह प्रसिद्ध है.


बालकृष्ण मंदिर, हम्पी कर्नाटक 


हम्पी, कर्नाटक में स्थित बालकृष्ण मंदिर एक अद्वितीय तरीके से बना है. यह मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर साइट्स में शामिल है. इस मंदिर में भगवान कृष्ण का बाल स्वरूप है.


इस्कॉन मंदिर, बेंगलुरु 


भारत का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर बेंगलुरु में है. कहा जाता है कि यह मंदिर 1997 में बना था, जिसका उद्देश्य वैदिक और धार्मिक सभ्यता को प्रोत्साहित करना था.


उडुपी श्रीकृष्ण मठ, कर्नाटक 


यह मंदिर 13वीं सदी में बना था. इस मंदिर के पास मौजूद तालाब के पानी में इस मंदिर का परिचायक दिखाई देता है. इसमें भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है.


श्री रांछोद्रीजी महाराज मंदिर, गुजरात 


यह मंदिर गोमती नदी के किनारे स्थित है. इस मंदिर में 8 गुंबदें और 24 टावर हैं जो सोने से बनी हैं. इसके साथ ही, यहां गोदेवी लक्ष्मी का भी एक मंदिर है.


ये भी पढ़ें : Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को कैसे दें सरप्राइज, खुशी से झूम उठेगा आपका साथी