पत्नी के साथ बनाएं साउथ की ये अनसुनी जगह घूमने का प्लान, यादगार बन जाएगी ये ट्रिप
अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन्स वीक कहीं शांत जगह में समय बिताना चाहते हैं. तो आप साउथ कि इन जगहों पर अपना ये खास पल को और भी खास बना सकते हैं.
![पत्नी के साथ बनाएं साउथ की ये अनसुनी जगह घूमने का प्लान, यादगार बन जाएगी ये ट्रिप Make a plan to visit this unheard place of South with your wife this trip will become memorable पत्नी के साथ बनाएं साउथ की ये अनसुनी जगह घूमने का प्लान, यादगार बन जाएगी ये ट्रिप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/06bb3fce6aa9318ea1d8b8b1b1a2ed031707112928176905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सभी को अपने साथी के साथ समय बिताना पसंद है. लेकिन बिजी लाइफ के कारण हम उतना समय नहीं दे पाते हैं. वैलेंटाइन्स वीक लव बर्ड्स के लिए बहुत करीब है. इस अवसर पर अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए आप उसे कहीं ले जा सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे. जो दक्षिण भारत में काफी प्रसिद्ध हैं.
आलप्पुझा
शांत बैकवॉटर में स्विमिंग करते हुए अपने पार्टनर के साथ समय बिताना खास हो सकता है. यह दक्षिण भारत के सर्वश्रेष्ठ हनीमून स्थलों में से एक है. यह स्थान अपनी विलासिता से फेमस है. आलप्पुझा के निकटतम हवाई अड्डा कोचीन इंटरनैशनल एयरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन आलप्पुझा रेलवे स्टेशन है.
कुमाराकोम
कुमाराकोम केरल का एक बैकवॉटर क्षेत्र है. जो ठंडा और रोमांचक है. हाउसबोट में समय बिताते हुए केरल के बैकवॉटर्स और गांवों की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. कुमाराकोम के निकटतम हवाई अड्डा कोचीन इंटरनैशनल एयरपोर्ट है जबकि निकटतम रेलवे स्टेशन कोट्टायम रेलवे स्टेशन है.
कन्याकुमारी
यह दक्षिण भारत में घूमने के लिए सबसे रोमांटिक स्थानों में से एक है. यह समुद्र से तीनों ओर से घिरा हुआ है और सबसे अच्छी सूर्यास्त - सूर्योदय दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है. कन्याकुमारी के निकटतम हवाई अड्डा त्रिवेंद्रम है. जो केवल 100 किलोमीटर की दूरी पर है. शहर का अपना रेलवे स्टेशन, त्रिवेंद्रम रेलवे स्टेशन, भिन्न शहरों और गांवों में अच्छी कनेक्टिविटी के साथ है.
गोकर्ण
गोकर्ण एक अच्छा स्थान है. गोवा की तरह यह अपने सफेद रेत की बीच, योग स्थलों, मंदिरों, हिपी कैफे और फ्ली मार्केट्स के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां जाने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में ओम बीच, हाफ मून बीच और महाबलेश्वर मंदिर शामिल है जो भगवान शिव की विशाल मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है. इस स्थान का निकटतम हवाई अड्डा गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट है. निकटतम रेलवे स्टेशन अंकोला है जो 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप इन स्थानों से गोकर्ण पहुँचने के लिए बस या टैक्सी का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : क्या शादी से पहले कपल एक साथ होटल में रुम बुक कर सकते हैं? ये नियम जरूर जान लीजिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)