तमिलनाडु के ये फेमस हिल स्टेशन पर बनाएं इस बार का वैलेंटाइन डे, यादगार हो जाएगा ये पल
वैलेंटाइन डे आने के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में कपल्स कोई बेस्ट जगह जाने का प्लान कर रहे हैं. अगर आप भी कहीं जाने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको तमिलनाडु की बेस्ट जगहें बताएंगे.
![तमिलनाडु के ये फेमस हिल स्टेशन पर बनाएं इस बार का वैलेंटाइन डे, यादगार हो जाएगा ये पल Make Valentines Day this time at this famous hill station of Tamil Nadu this moment will become memorable तमिलनाडु के ये फेमस हिल स्टेशन पर बनाएं इस बार का वैलेंटाइन डे, यादगार हो जाएगा ये पल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/aa00006c3320dd37e73ccedad6bb65861707738499677905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तमिलनाडु भारत का एक शानदार पर्यटन राज्य है जिसे भारत और विदेश में उसकी मोहक प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां कई पहाड़ी स्थल हैं जो घूमने के लिए काफी आनंददायक स्थान हैं. अगप आप भी इस वैलेंटाइन अपनी पार्टनर के साथ पहाड़ी वाली जगह जाने का सोच रहे हैं तो आप तमिलनाडु जा सकते हैं.
ऊटी
नीलगिरि पर्वतों में बसा तमिलनाडु राज्य में स्थित ऊटी एक शानदार हिल स्टेशन है. यह पहाड़ी प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. इसलिए इसे "पर्वत की रानी" भी कहा जाता है. 2,240 मीटर की ऊचाई पर स्थित ऊटी का लोकप्रिय स्थान है जो कपल्स और हनीमूनर्स के लिए एक प्रमुख स्थान है.
कोडैकनल
7200 फीट की ऊचांई पर स्थित कोडैकनल दक्षिण भारत के सबसे प्रसिद्ध हनीमून हिल स्टेशनों में से एक है. इसे "पर्वत की राजकुमारी" भी कहा जाता है. कोडैकनल पर्यटकों के लिए एक मोहक स्थान है, जहां आप कई दृश्यों का आनंद ले सकते हैं. इसे तमिलनाडु का सबसे सुंदर हिल स्टेशन कहा जाता है.
कूनूर
कूनूर, तमिलनाडु और भारत के सबसे सुंदर और शांत हिल स्टेशनों में से एक है. जो पश्चिमी घाट की नीलगिरि पर्वतों का दूसरा सबसे बड़ा हिल स्टेशन है. 1930 मीटर की ऊचांई पर स्थित इस हिल स्टेशन ने नीलगिरि पर्वतों और कैथरीन फॉल्स के दिलचस्प दृश्यों के साथ एक महान पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है.
येरकौड
येरकौड तमिलनाडु के सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है. ये एक छोटा सा सुंदर हिल स्टेशन है जो तमिलनाडु के सैलम जिले में स्थित है जिसे गरीब का ऊटी भी कहा जाता है. येरकौड हिल स्टेशन शेवरॉय हिल्स की गोदी में स्थित है, जिसमें जलप्रपात से लेकर झीलों, चर्चों से मंदिरों और ट्रेकिंग सब कुछ है. इस हिल स्टेशन को सूर्यास्त और सूर्योदय के सर्वोत्तम दृश्यों के लिए भी जाना जाता है.
कोटागिरी
तमिलनाडु के राज्य में स्थित कोटागिरी तमिलनाडु के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है. इसे दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी जलवायु वाली जगह माना जाता है. यह हिल स्टेशन गर्मी में स्वर्ग की तरह माना जाता है. इसकी प्राकृतिक सौंदर्य के कारण इसे तमिलनाडु के सबसे अधिक यात्रा किए जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है.
ये भी पढ़ें : Happy Kiss Day 2024 Wishes: Kiss Day पर इन मैसेज से करें प्यार का इजहार, और गहरा होगा प्यार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)