IRCTC Package: विदेश यात्रा का सपना हर कोई देखता है, लेकिन आज के जमाने में विदेश घूमने में इतना ज्यादा खर्चा आता है कि लोग इसे सपना मानकर ही भूल जाना चाहते हैं. लेकिन अब एक अच्छी खबर आई है कि आप कम बजट में भी विदेश घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं. जी हां महज चालीस हजार रुपए में आप एक नहीं बल्कि दो देशों की सैर कर सकते हैं. खास बात ये है कि आपकी इस यात्रा की प्लानिंग भारतीय रेल ने की है.

 

सिर्फ 40 हज़ार में दो देशों की ट्रिप 

 दरअसल भारतीय रेल यानी आईआरसीटीसी ने एक स्पेशल पैकेज के तहत यात्रियों को महज 40 हजार रुपए में दो देशों की यात्रा का ऑफर दिया है. इसमें केवल टिकट नहीं बल्कि खाने पीने, होटल में ठहरने के साथ साथ एक शानदार गाइड की भी सुविधा दी गई है. चलिए इस बारे में सारी जानकारी आपको देते हैं. 

 

नेपाल की यात्रा में क्या क्या होगा
  

भारतीय रेल के इस ऑफर के तहत यात्रियों को नेपाल, कोलंबो, कैंडी, नुवारा एलिया और नेगोंबो की यात्रा कराने की बात कही गई है. आप महज चालीस से साठ हजार रुपए के बीच में  इन जगहों की ट्रिप कर सकते हैं. नेपाल ट्रिप दिल्ली से शुरू होगा और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से नेपाल के लिए फ्लाइट मिलेगी. पांच दिन और छह रातों के इस ट्रिप में यात्री तीन दिन नेपाल की राजधानी काठमांडू में बिताएंगे और दो रातें पोखरा में बिताई जाएंगी.

 

 16 फरवरी और 18 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट से नेपाल के लिए इस ट्रिप की फ्लाइट तय है. नेपाल ट्रिप 16 से 21 फरवरी के बीच होगा. इसके बाद वापिस दिल्ली पहुंचना है. आपको बता दें कि इस ट्रिप का पर पर्सन खर्चा 45 हजार 700 रुपए है. अगर आप अपने साथी के साथ ट्रेवल करेंगे तो आपको पर पर्सन खर्चा 37 हजार देना होगा. वहीं अगर तीन लोग सफर पर होंगे तो पर पर्सन खर्चा 36500 हो जाएगा. 

 

कोलंबो और कैंडी की यात्रा का पैकेज 

अगर आप श्रीलंका की राजधानी कोलंबो का ट्रिप करना चाहते हैं तो आपको दिल्ली की विस्तारा एयरलाइन्स के जरिए कोलंबो ले जाया जाएगा. 10 मार्च से ट्रिप शुरू होगा जो पांच दिन और छह रातों तक चलेगा. इस ट्रिप में आप कोलंबो, नेगोंबो, कैंडी, नुवारा एलिया घूम सकते हैं. नेपाल की तरह इस पैकेज में भी रहने के साथ साथ खाना पीना फ्री है. दो लोगों के लिए इस ट्रिप का खर्चा 65 हजार रुपए है. तीन लोग अगर एक साथ जाते हैं तो खर्च63 हजार रुपए होगा. यहां भी आपको पूरे सफर में गाइड साथ मिले

 

यह भी पढ़ें