पूर्ण टीकाकरण करा चुके यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल पूर्ण टीकाकरण करा चुके यात्री अब अपनी छुट्टियां मलेशिया में जाकर मना सकते हैं. दरअसल, मलेशिया के प्रमुख हॉलिडे हॉटस्पॉट इस सप्ताह यात्रियों के स्वागत के लिए कमर कस चुका है. मलेशिया में कोरोना से हुए विनाश के बाद यह उसके रिकवरी का पहले कदमों में से एक है.


मलक्का जलडमरूमध्य में 99 द्वीपो का एक समूह लैंगकॉवी, 16 सितंबर से टूरिस्टों के लिए रिओपन हो जाएगा. फिलहाल अभी यहां सिर्फ पूर्ण टीकाकरण कर चुके टूरिस्ट ही जा सकेंगे. इस टूरिस्ट स्पॉट पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सख्त प्रोटोकॉल भी अपनाए जाएंगे.


रेस्तरां मालिक रिओपनिंग से है खुश


मलेशिया के रेस्तरां के मालिक टूरिस्ट सेक्टर के खुलने से काफी उत्साहित और खुश हैं. कई रेस्तरां के मालिकों ने कहा कि हम आखिरकार ग्राहकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. यह हमारे जीवन में आय का मुख्य स्त्रोत है. हमारे रेस्तरां में हमारे अधीन कई कर्मचारी होते हैं, जिन्हें हमे हर महीने पैसे देने होते हैं, ऐसे में हमें ग्राहकों की आवश्यकता है.


 


यह योजना थाईलैंड में शुरू की गई योजना के समान है, जो जुलाई में लैंगकॉवी से 220 किमी (137 मील) उत्तर में फुकेत को फिर से खोलने के साथ शुरू हुई, ताकि विदेशी पर्यटकों को टीका लगाया जा सके.  मलेशिया ने अभी तक विदेशी पर्यटकों को लौटने के लिए आमंत्रित नहीं किया है.


फुकेत की तरह, लैंगकॉवी, जो अपने समुद्र तटों, जियोपार्क, पक्षी जीवन और रॉक संरचनाओं के लिए जाना जाता है, शुरूआत में यहां ज्यादा यात्रियों के आने की उम्मीद नहीं है, पर साल के अंतर तक 4 लाख यात्री और 165 मिलियन रिजीट का लक्ष्य रखा गया है.


तेजी से हो रहा है वैक्सीनेशन


मलेशिया ने अपनी 32 मिलियन आबादी के बीच कुल मिलाकर 2 मिलियन कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए हैं, जो एशिया की उच्चतम प्रति व्यक्ति संक्रमण दर में से एक है, जिसमें 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं.


वहीं वैक्सीन लगाने में यह अपने पड़ोसी देशों से तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब तक यहां आधी से अधिक आबादी को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, उम्मीद यही है कि जल्द ही यहां का माहौल पहले की तरह सामान्य हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Business Plan: शुरू करना चाहते हैं अपना बिजनेस, अमूल के शानदार ऑफर से 5 लाख के निवेश में कमाएं 50 लाख रुपए


संसद टीवी की लॉन्चिंग आज, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे शुरुआत