Vaishno Devi: नवरात्रि के शुभ अवसर पर भक्त देवी मंदिरों के दर्शन करने के लिए जाते हैं. हमारे देश में देवी मां के कई सारे मंदिर हैं, जो ऊंचे पहाड़ों पर स्थित हैं. वैष्णो देवी धाम माता रानी के सभी मंदिरों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण माना जाता है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन की आस लिए पहुंचते हैं. यहां से भक्तों की गहरी आस्था जुड़ी है. लोग यहां रोते हुए अपनी मन्नत लेकर आते हैं और हंसते-हंसते मां के दरबार से वापस लौटते हैं.

 

अगर आप भी इस नवरात्रि देवी मां के दर्शन करने के लिए यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले खास बातों का जरूर ध्यान रखें. आइए जानते हैं क्या है ये...

 

पहले मौसम का हाल जरूर ले लें

मॉनसून तो खत्म हो गया है, लेकिन बरसात के कारण कई जगह पर अब भी अलर्ट जारी किया जा रहा है. पिछले दिनों देश में कई जगह पर तेज बारिश हुई है. ऐसे में बारिश के कारण ठंड भी बढ़ गई है. वैष्णो देवी जाने से पहले आप जम्मू और कटरा के मौसम की जानकारी जरूर ले लें और मौसम के अनुसार कपड़े और जरूरी चीजें अपने साथ रखें.

 

यहां ठहरे 

वैष्णो देवी की यात्रा की शुरुआत कटरा से होती है. यहां हर तरह के यात्रियों के बजट में होटल होते हैं. वहीं, कम बजट में आपको धर्मशाला में रहने की सुविधा भी मिल जाती है. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के रहने के लिए कम बजट में व्यवस्था करवाता है. आप काउंटर या श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के जरिए ठहरने की बुकिंग करा सकते हैं. 

 

वैष्णो देवी की चढ़ाई 

वैष्णो देवी धाम कटरा के पास त्रिकूट पर्वत पर है. भक्तों को मंदिर तक जाने के लिए यात्रा पर्ची चाहिए होती है.  श्राइन बोर्ड के काउंटर पर आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं या फिर वेबसाइट पर भी आपको पर्ची मिल जाएगी. इसके लिए आपको पहचान पत्र संबंधी दस्तावेज देने होते हैं. यह पर्ची शुल्क होती है. 

 

यात्रा का किराया 

कटरा से वैष्णो देवी धाम तक पैदल चढ़ाई करके पहुंचा जा सकता है. आप हेलीकॉप्टर की मदद से भी जा सकते हैं. हेलीकॉप्टर का एक तरफ का किराया 1000 रुपये प्रति यात्री है. वहीं, आप पालकी या घोड़े से भी मातारानी के भवन तक जा सकते हैं. भवन के द्वार तक आप टैक्सी से जा सकते हैं और उसके आगे घोड़े के लिए आपको 1600 रुपये की पर्ची कटानी होगी. इसके अलावा अर्धकुंवारी से वैष्णो देवी धाम के लिए आपको टैक्सी की सुविधा मिल सकती है. 

 

दरबार में वर्जित सामान 

वैष्णो देवी पहुंचने के बाद आपको कुछ नियमों का होगा पालन करना होता है. यहां लेदर के सामान लेकर मंदिर में प्रवेश नहीं किया जा सकता. इसके अलावा मोबाइल ले जाना भी वर्जित है.

 

ये भी पढ़ें