Famous Waterfalls of Maharashtra: मानसून में बेहद ही खूबसूरत दिखते हैं महाराष्ट्र के ये वॉटरफॉल, जानें की करें प्लानिंग
Monsoon Travel: बारिश के मौसम में झरने की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसलिए आप इस जगह घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं महाराष्ट्र के इन वॉटरफॉल के बारे में.
Monsoon Travel: अगर आपका मन भी मानसून (Monsoon) मौसम में घूमने का कर रहा है तो आपके लिए महाराष्ट्र के ये वॉटरफॉल सबसे बेस्ट रहेंगे. बारिश के मौसम में झरने की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसलिए आप इस जगह घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. और जगहों के बारे में आप सोच रहे हैं तो हो सकता है कि इस मौसम में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़े पर वॉटरफॉल एरिया में आपके साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी. तो आइए जानते हैं इन वॉटरफॉल(Waterfall) के बारे में.
चाइनामैन फॉल्स
ये फॉल सतारा जिला के कार्वियाली रोड पर है. आप यहां टाइगर पाथ रोड को फॉलो करते हुए आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां पर एक घना जंगल भी है जो वॉटरफॉल तक जाता है. इस रास्ते से जाना अपने में ही एक अद्भुत और रोमांच भरा होगा.
लिंगमाला वॉटरफॉल
यह फॉल महाबलेश्वर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला फॉल है. यह जगह सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है. इस झरने का मुख्य स्रोत वेन्ना घाटी है. झरना का पानी 600 फीट की ऊंचाई से गिरता है. जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. बारिश के मौसम में आप इंद्रधनुष के साथ इस झरने की खूबसूरती को निहार सकते हैं.
कुन फॉल
ये झरना पुराने पुणे मुंबई रास्ते में पड़ता है. जहां यह वॉटरफॉल हैं वहां लोग सबसे ज्यादा घूमने के लिए जाते हैं. कुन फॉल की ऊंचाई 659 फीट है. इस झरने का पानी बिलकुल दूध की तरह बहता हुआ नजर आता है. मानसून के दौरान यहां की खूबसूरती देखते बनती है.
दूधसागर फॉल
इस झरने का पानी ऐसे बहता है मानो दूध ही बह रहा हो. यह फॉल महाराष्ट्र्र की पूर्वी सीमा पर गोवा और कर्नाटक को भी टच करता है. इसकी ऊंचाई 1020 फीट की है. गोवा आने वाले लोग भी इस वॉटरफॉल को देखने जरूर आते हैं.