Frozen Lakes In India: हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऐसी कई झीलें हैं, जिनकी खूबसूरती को देखकर हर किसी का मन हिलोरे मारने लगता है. ये झीलें प्रकृति की खूबसूरती से सराबोर रहती है. सर्दियों के मौसम में तापमान माइनस में जाने की वजह से कई झीले बर्फ की सख्त चादर में तब्दील हो जाती हैं. आलम ऐसा होता है कि ये झीलें ट्रेकिंग ट्रेल बन जाती हैं यानी अगर आप चाहें तो इन झीलों पर चल भी सकते हैं. ये नजारा बहुत ही लुभावना और खूबसूरत होता है. भारत में ऐसी झीलों की कमी नहीं है. दिसंबर से फरवरी-मार्च के बीच सर्दियों के महीनों के दौरान भारत के हिमालय क्षेत्रों की ऊंचाई वाली कई झीलें जमी रहती हैं. आइए जानते हैं उन झीलों के बारे में...


त्सोंगमो झील  


त्सोंगमो झील या चांगू झील सिक्किम में स्थित है. 12,310 फीट की ऊंचाई पर स्थित ये ग्लेशियल झील सर्दियों के मौसम में जम जाती है. चांगू झील प्रतिबंधित क्षेत्र में स्थित है. यहां आने के लिए सभी भारतीय टूरिस्ट को लाइन परमिट की जरूरत होती है.




चोलामू झील 


त्सो ल्हामो झील या चोलामू झील उत्तरी सिक्किम में गुरुडोंगमार झील के पास स्थित है. ये दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक है. 5330 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये ताजे पानी की झील सर्दियों में अक्सर जम जाती है.




डल झील 


डल झील कश्मीर की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध झील है. गंभीर सर्दियों के दौरान झील जम जाती है. हालांकि यह आंशिक रूप से जमती है. लेकिन फिर भी इसपर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़- स्नो स्कीइंग और स्नोस्केटिंग की प्रैक्टिस की जाती है.




गुरुडोंगमार झील


सिक्किम में स्थित गुरुडोंगमार झील भारत की सबसे खूबसूरत और पवित्र झील है. ये समुद्र तल से 17800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक गुरुडोंगमार सर्दियों के मौसम में जमी रहती है.


पैंगोंग त्सो झील


लद्दाख में स्थित पैंगोंग त्सो झील दुनिया की सबसे सुंदर और लुभावनी झीलों में से एक है. ये अलग-अलग मौसम में अलग-अलग खूबसूरती के साथ दिखती है. नवंबर के आखिर से अप्रैल तक सर्दियों के दौरान ये झील पूरी तरह से जम जाती है.




रूपकुंड झील


उत्तराखंड में स्थित रूपकुंड एक रहस्यमयी झील है, जिसे कंकाल झील के तौर पर भी जाना जाता है. रूपकुंड उच्च ऊंचाई वाली एक हिमनदी झील है. रूपकुंड समुद्र तल से लगभग 16 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. सर्दियों के दौरान कंकालों से भरी यह झील जम जाती है.


पराशर झील


हिमाचल प्रदेश में स्थित पराशर झील समुद्र तल से 2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ये झील बर्फ से ढकी चोटियों से घिरी हुई है. पराशर झील सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढकी रहती है और जम जाती है.


सेला झील


सेला झील अरुणाचल प्रदेश के तवांग में है. ये झील समुद्र तल से 13,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. सेला झील काफी खूबसूरत है. इस झील को पैराडाइज लेक भी कहा जाता है. ये सर्दियों में पूरी तरह से या आंशिक रूप से जमी जाती है.


सूरज ताल


हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित सूरज ताल झील भारत की तीसरी सबसे ऊं झील है. इस झील को हिमालय के ग्लेशियरों से पानी मिलता है. ये जगह ट्रेकिंग और मोटरसाइकिल चलाने के लिए काफी पॉपुलर है.


ये भी पढ़ें: Driving During Fog: घने कोहरे के बीच करनी पड़ रही ड्राइविंग? जरूर अपनाएं ये टिप्स, हादसों से बचे रहेंगे