Uttar Pradesh Tourist Place: दुनिया में फेमस हैं उत्तर प्रदेश के ये 5 टूरिस्ट प्लेस, आप भी जरूर घूमकर आएं
Tourist Place In UP: घूमने के शौकीन लोगों के लिए उत्तर प्रदेश में ऐसी कई जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं. हम आपको ऐसी 5 खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आपको जाना चाहिए.
Places To Visit In Uttar Pradesh: अगर आपको घुमक्कड़ी पसंद है और नई-नई जगहें एक्सप्लोर करना आपको अच्छा लगता है तो इसके लिए आप उत्तर प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. यूपी में ऐसी कई जगह हैं जहां आपको शानदार फोटोग्राफी से लेकर संस्कृति की अनौखी छटा देखने को मिलेगी. यहां एक ओर वर्ल्ड फेमस ताजमहल तो वहीं दूसरी ओर काशी विश्वनाथ का फेसम मंदिर है. यहां कतर्निया घाट में आप जंगल सफारी का मज़ा ले सकते हैं तो वहीं अलकनंदा में क्रूज की सवारी कर सकते हैं. देखने वालों के लिए यूपी में ऐसी कई खूबसूरत जगह हैं. आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश की ऐसी 5 खूबसूरत और घूमने वाली जगह कौन सी हैं.
उत्तर प्रदेश के 5 टूरिस्ट प्लेस
1 -ताज महल- आगरा का ताजमहल अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. ये दुनिया के सात अजूबों में शामिल रहा है. दुनिया भर से जो लोग भारत घूमने आते हैं ताजमहल देखने जरूर जाते हैं. आप रोड़, हेलीकॉप्टर या फिर ट्रेन से ताजमहल पहुंच सकते हैं. ताजमहल रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलता है. मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था.
2- बुलंद दरवाजा- आगरा में ताजमहल के बाद आप फतेहपुर सीकरी जाकर बुलंद दरवाजा देख सकते हैं. अकबर ने सूफी संत सलीम चिश्ती के सम्मान में इसे बनवाया था. फतेहपुर सीकरी आगरा कैंट से 40 किलोमीटर दूर है. ये भारत का सबसे बड़ा दरवाजा है. जिसकी ऊंचाई 54 मीटर है.
3- वाराणसी- बनारस के घाट पूरी दुनिया में फेमस हैं. यहां काशी विश्वनाथ का मंदरि है. आप ट्रेन से या कार से आसानी से वाराणसी पहुंच सकते हैं. वाराणसी हिंदूओं का एक पवित्र धर्मिक शहर है. बनारस के घाटों में प्रयाग घाट, अस्सी घाट और मणिकर्णिंका घाट सबसे ज्यादा फेमस हैं. यहां होने वाली गंगा आरती और भगवान विश्वनाथ के दर्शन करना बिल्कुल भी न भूलें.
4- कतर्निया घाट- अगर आपको वाइल्ड लाइफ का शौक है तो कतर्निया घाट में आपको प्रकृति से जुड़ी कई चीजें देखने को मिल सकती हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित कतर्निया वन्यजीव अभयारण्य के लिए फेमस है. यहां आपको चीता और कई अन्य जानवर देखने को मिल सकते हैं. यहां आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं. अगर आप यहां रुकना चाहते हैं तो गेरुआ नदी के किनारे आपको ट्री हट मिल जाएंगे.
5- अलकनंदा- यूपी में ही आपको क्रूज की सवारी करने का भी मौका मिल जाएगा. अलकनंदा एक क्रूज है, जो वाराणसी में गंगा नदी में चलता है. ये एक एसी क्रूज है. आप यहां क्रूज से अलकनंदा नदी और वाराणसी के घाटों को घूम सकते हैं. इस पर 750 रुपये में आप यात्रा कर सकते हैं. क्रूज को ऑनलाइन बुकिंग होती है.
ये भी पढ़ें: Twin Towers Demolition: नोएडा में उठा धूल का गुबार, रेजिडेंट्स जरूर बरतें ये सावधानियां
ये भी पढ़ें: ऐसे लोगों से कभी न करें दोस्ती, न बताएं अपने दिल के राज