(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हत्या..रेप..चोरी, इन शहरों में जानें से पहले एक बार जरूर सोचें, ये हैं दुनिया के सबसे 'खतरनाक' शहर
हम यहां आपको दुनिया के कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां क्राइम रेट काफी ज्यादा है और हर रोज बड़ी संख्या में हत्याएं होती हैं.
World Most Dangerous Cities: रहने और घूमने के लिहाज से हम अक्सर ऐसे शहरों या देशों का रुख करना पसंद करते हैं, जो सुरक्षित हों. सेफ्टी हमारी पहली प्रायोरिटी होती है. इसलिए आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां क्राइम रेट काफी ज्यादा है और हर रोज बड़ी संख्या में हत्याएं होती हैं. इन शहरों में रहना और घूमना काफी हद तक खतरनाक साबित हो सकता है. हत्या और अपराध दर में अक्सर उतार-चढ़ाव होता है और साल-दर-साल तेजी से बदलता है.
अगर आप भी इन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी सुरक्षा के सभी पैमाने तय कर लें. यहां हम ऐसे ही 10 शहरों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो सबसे खतरनाक हैं.
1. तिजुआना (मेक्सिको)
जनसंख्या: 20,49,413
हत्या दर: 1,00,000 लोगों पर 138 मौतें
तिजुआना में प्रति एक लाख लोगों पर 138 हत्याएं होती हैं, इसलिए इसे दुनिया का सबसे खतरनाक शहर माना गया है. इस शहर में हर दिन लगभग सात लोग मारे जाते हैं. तिजुआना गरीबी और हिंसक अपराध जैसे- रेप, हत्या और अपहरण आदि के मामले में नंबर एक पर है. इस हिंसा के पीछे मुख्य वजह अलग-अलग गिरोहों द्वारा मानव तस्करी और ड्रग्स का व्यापार है. हिंसा की एक और वजह सिनालोआ और तिजुआना कार्टेल के बीच प्रतिद्वंद्विता है.
2. अकापुल्को (मेक्सिको)
जनसंख्या: 7,79,566
हत्या दर: 1,00,000 लोगों पर 111 मौतें
मेक्सिको का अकापुल्को भी दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक है. ये शहर हॉलीवुड सेट के लिए खेल का मैदान हुआ करता था, लेकिन अब सड़कों पर ड्रग वॉर होने लगा है. इसके पहाड़ी इलाके 221 या लॉस लोकोस जैसे गिरोहों का गढ़ हैं, जिनमें अपहरणकर्ता, हत्यारे, चोर और डाकू शामिल हैं. अकापुल्को में प्रति एक लाख लोगों पर 111 लोगों की हत्या होती है.
3. काराकास (वेनेजुएला)
जनसंख्या: 26,82,801
हत्या की दर: 1,00,000 लोगों पर 100 मौतें
काराकास को साल 2017 में पहले ही दुनिया के सबसे खतरनाक शहर का टैग मिल चुका है. यह अभी भी दुनिया के टॉप तीन सबसे खतरनाक शहरों की लिस्ट में शामिल हैं. यहां प्रति एक लाख लोगों पर 100 लोगों की हत्या होती है. इसकी वजह यहां की गरीबी और लचर कानून व्यवस्था है.
4. स्यूदाद विक्टोरिया (मेक्सिको)
जनसंख्या: 3,49,688
हत्या दर: 1,00,000 लोगों पर 86 मौतें
मेक्सिको के स्यूदाद विक्टोरिया में प्रति एक लाख लोगों पर 86 लोगों की हत्याएं होती हैं. इसलिए ये जगह दुनिया के सबसे खतरनाक शहरों में शुमार है. स्यूदाद विक्टोरिया में होने वाली हत्याएं शहर में आपराधिक समूहों और पुलिस तथा सेना के बीच गोलीबारी का परिणाम हैं. यह झड़पें ड्रग कार्टेल के बीच गोलीबारी और जेलों में हिंसा की वजह से भी होती है.
5. कुइदाद जुआरेज़ (मेक्सिको)
जनसंख्या: 15,12,450
हत्या दर: 1,00,000 लोगों पर 86 मौतें
कुइदाद जुआरेज़ में अपराध की उच्च दर की वजह से यहां घूमने से टूरिस्ट परहेज करते हैं. यह प्रति एक लाख लोगों पर 86 लोगों की हत्याएं होती हैं. मेक्सिको में महिलाओं के लिए कुइदाद जुआरेज़ को सबसे खराब शहर माना गया है. यहां आने वाले यात्रियों को कार चोरी, सामान चोरी, डकैती, सेंधमारी और हत्या के मामले में बहुत सावधान और सतर्क रहने की जरूरत होती है. किसी भी बुरी स्थिति से बचने के लिए सिर्फ पुलिस पर निर्भर रहने के बजाय आपको बुलेट-रोधी वाहन में यात्रा करनी चाहिए या तो नहीं करनी चाहिए.
6. इरापुआटो (मेक्सिको)
जनसंख्या: 8,66,370
हत्या की दर: 1,00,000 लोगों पर 81 मौतें
इस मैक्सिकन शहर में 1,00,000 लोगों पर 81 मौतें होती हैं. यह हिंसा सांता रोजा डे लीमा कार्टेल और जलिस्को कार्टेल न्यू जेनरेशन के बीच टर्फ वॉर की वजह से होती है. कई वीडियो में बार में बड़े पैमाने पर गोलीबारी और राइफल के साथ पुरुषों को देखा गया है. स्थानीय पुलिस ने इस मामले को सरकार के हाथों में छोड़ दिया है. हालांकि संघीय सरकार अभी तक इस हिंसा को संभालने में असमर्थ रही है.
7. स्यूदाद गुयाना (वेनेजुएला)
जनसंख्या: 7,58,490
हत्या की दर: 1,00,000 लोगों पर 78 मौतें
हत्याएं और बाकी हिंसक अपराधों में वेनेज़ुएला भी एक चिंताजनक शहर है, जहां प्रति एक लाख लोगों पर 78 लोगों की हत्याएं होती हैं. स्यूदाद गुयाना वेनेजुएला का दूसरा सबसे ज्यादा खतरनाक शहर है, क्योंकि रेप, हत्या और यौन उत्पीड़न जैसे अपराध यहां आम हैं.
8. नेटाल (ब्राजील)
जनसंख्या: 13,53,713
हत्या की दर: 1,00,000 लोगों पर 75 मौतें
ब्राजील का नेटाल शहर यौन उत्पीड़न, चोरी, कार चोरी आदि सहित सभी अपराधों के मामले में सबसे खतरनाक शहर है. हालांकि इसके बावजूद ये शहर एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट बना हुआ है. इस शहर में हत्या की दर प्रति एक लाख लोगों पर 75 है. उच्च अपराध दर के पीछे गिरोहों और कैदियों के बीच हिंसा एक मुख्य कारण हैं.
9. फोर्टालेजा (ब्राजील)
जनसंख्या: 39,99,930
हत्या दर: 1,00,000 लोगों पर 69 मौतें
फोर्टालेजा दुनिया का एक और सबसे ज्यादा खतरनाक शहर है, जहां प्रति एक लाख लोगों पर 69 लोगों की हत्या होती है. हालांकि इसके बावजूद ये फेमस टूरिस्ट स्पॉट है, खासकर लेंकोइस मारनहिसंस नेशनल पार्क और जेरिकोकोआरा बीच.
ये भी पढ़ें: Snowfall Destination: बर्फबारी देखने के शौकीन लोग, इन जगहों पर जाने का बनाए प्लान, यादगार रहेगी ट्रिप