(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Travel Tips: ये हैं साउथ इंडिया के टॉप हनीमून डेस्टिनेशंस, कसम से फिल्मों वाली आएगी फीलिंग
Best Honeymoon Destinations: पार्टनर के साथ ऐसी जगह हनीमून मनाना चाहते हैं, जहां आपका दिल खुश हो जाए तो साउथ इंडिया के इन ठिकानों को वॉचआउट कर सकते हैं.
हर कपल अपने हनीमून को स्पेशल बनाना चाहता है. उनकी ख्वाहिश होती है कि उनका यह लम्हा इतना शानदार रहे कि उसकी रूमानियत ताउम्र कायम रहे. आइए आपको साउथ इंडिया के ऐसे हनीमून डेस्टिनेशंस से रूबरू कराते हैं, जहां घूमकर कसम से फिल्मों वाली फीलिंग आएगी.
केरल का एलेप्पी बेहद खास
अगर आप अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर बेहद रोमांटिक वक्त बिताना चाहते हैं तो केरल का एलेप्पी आपके लिए जन्नत सरीखा साबित होगा. यहां के शांत पानी में प्राइवेट हाउसबोट बुक करके आप ऐसे शानदार नजारों से रूबरू होंगे, जो आपको ताउम्र याद रहेंगे. इसके अलावा यहां का सनसेट तो दिल ही जीत लेगा. वहीं, बोट में कैंडल लाइट डिनर से दिलकश तो कुछ हो ही नहीं सकता.
केरल का कुमाराकोम भी शानदार
अगर आपका मन लग्जरी लेकसाइड रिजॉर्ट में रहने का है तो आप केरल के कुमाराकोम का रुख भी कर सकते हैं. इसके अलावा बेहद शांत वेम्बानाद झील में बोट राइड का मजा तो अनोखा ही होता है. हरियाली से चारों तरफ घिरा हुआ यह इलाका हर मामले में काफी शानदार है.
केरल का मुन्नार छेड़ देगा दिल के तार
केरल में खूबसूरत इलाकों की कमी नहीं है. इस लिस्ट में केरल के मुन्नार का नाम भी शुमार है. यह इलाका रोलिंग हिल्स, टी गार्डंस के साथ-साथ अपने शांत माहौल से दिल के तार छेड़ देगा. यहां अपने पार्टनर के साथ आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
कर्नाटक का कुर्ग भी दिल मोहने वाला
पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताना चाहते हैं तो आप कर्नाटक के कुर्ग का रुख भी कर सकते हैं. यहां के बागों में बने बंगले सुकून के पल मुहैया कराते हैं. वहीं, कॉफी के टूर तो दिल ही जीत लेते हैं. इसके अलावा अब्बे फॉल्स का तो कहना ही क्या.
तमिलनाडु का ऊटी खूबसूरती की खूंटी
पार्टनर के साथ ऊटी लेक में अगर रोमांटिक बोट राइड करेंगे तो वह पल आपका साथी ताउम्र नहीं भूल पाएगा. इसके अलावा साथी के हाथ में हाथ डालकर बॉटैनिकल गार्डन घूमना तो बेहद दिलकश होता है. वहीं, नीलगिरी माउंटेन रेलवे की ट्रेनों की सैर तो जरूर करनी चाहिए, जो हमेशा यादगार रहेगी.
पुडुचेरी भी बेहद खूबसूरत
पार्टनर के हाथों में हाथ डालकर घूमना है तो पुडुचेरी का प्रोमेनैड बीच अलहदा खूबसूरती से रूबरू कराता है. फ्रेंच कल्चर से सजे पुडुचेरी में आप एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं और हनीमून की यादें आपके लिए ताउम्र ताजा रहेंगी. यहां के फ्रेंच कैफे में डिनर तो हमेशा लाजवाब होते हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रिप करनी है और पैसे भी बचाने हैं तो आजमा लीजिए ये ट्रिक्स, बाई गॉड मजा आ जाएगा