Tourist Places In Madhya Pradesh: एमपी अजब है, एमपी गजब है...जी हां अपनी अजब-गजब कहानियों के लिए मध्य प्रदेश फेमस है. मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है. अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो एक बार मध्यप्रदेश घूमने का प्लान जरूर बना लें. यहां एक से एक शानदार और एतिहासिक इमारतें मौजूद हैं. मध्यप्रदेश में कई मंदिर, स्मारक और महल हैं जो दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. विदेशी सैलानियों को विश्व प्रसिद्ध खुजराहो खूब आकर्षित करता है. मध्य प्रदेश में ग्वालियर का किला, ओरछा, नेशनल पार्क और वाईल्डलाइफ सेंचुरी भी हैं. अगर आप मध्य प्रदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये हैं एमपी के 10 सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल. 


1- भोपाल- नवाबों का शहर भोपाल अपने महल और कोठियों के लिए जाना जाता है. भोपाल में एशिया की सबसे बड़ी ताज-उल-मस्जिद और एशिया की सबसे छोटी मस्जिद मौजूद है. भोपाल को तालों का शहर भी कहते हैं यहां कई झील और तालाब हैं, जो शहर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. यहां आप वन विहार नेशनल पार्क, लेक और हनुमान टेकरी जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. 
2- खजुराहो- मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में स्थित खुजराहो पूरी दुनिया में फेमस है. यहां की कला को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. ये वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल है. खुजराहो में कई मंदिर भी हैं जो प्रसिद्ध है. यूनेस्कों ने इन मंदिरों को वर्ल्ड हेरिटेज में भी शामिल कर रखा है. खुजराहो में मध्ययुगकालीन भारतीय संस्कृति और वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी. 
3- बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान- अगर आप वाइल्ड लाइफ का मजा लेना चाहते हैं तो बांधवगढ़ नेशनल पार्क जरूर जाएं. पुराने समय में रीवा के महाराजा यहां शिकार के लिए जाते थे. ये राष्ट्रीय उद्यान बाघ अभयारण्य के रूप फेमस है. 
4- ग्वालियर का किला- ग्वालियर शहर एक एतिहासिक शहर है. यहां आप ग्वालियर का किला, जय विलास महल और सूर्य मंदिर घूम सकते हैं. इसके अलावा मशहूर शास्त्रीय संगीतकार तानसेन का मकबरा भी ग्वालियर में ही है. 
5- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान- मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आप कान्हा नेशनल पार्क घूम सकते हैं. यहां बाघ के साथ-साथ कई प्रकार के जंगली जानवर आपको देखने को मिल जाएंगे. ये भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है. आप यहां जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं.
6- सांची पर्यटन- सांची में बौद्ध धर्म के कई पुराने और धार्मिक स्थल हैं. यहां मौजूद महान स्तूप को सम्राट अशोक ने स्थापित किया था. यहां आपको हरे भरे बागान और बौद्ध धर्म की संस्कृति और शांति मिलेगी.
7- ओरछा- मध्य प्रदेश में घूमने के लिए ओरछा भी अच्छी जगह है. ये बेतवा नदी के किनारे बसा शहर किले, मंदिरों और महलों के लिए फेमस है. यहां ओरछा किला, चतुर्भुज मंदिर, राज मंदिर और लक्ष्मी मंदिर प्रमुख आकर्षण के केन्द्र हैं. 
8- पचमढ़ी- ये मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन है. प्रकृति का मजा लेना है तो आपको पचमढ़ी जरूर जाना चाहिए. सतपुड़ा पर्वतमाला की रानी के रूप में इसे जाना जाता है. चीन गुफाओं और सुंदर स्मारकों के लिए ये फेमस है. बरसात में पचमढ़ी बहुत खूबसूरत दिखता है.
9- मांडू पर्यटन- मध्य प्रदेश का मांडू विश्वभर में फेमस है. ये वास्तु उत्कृष्टता का प्रतीक है. ये शहर राजकुमार बाज बहादुर और रानी रूपमती की प्रेमकहानी को दर्शाता है. ये भारत का सबसे पुराना निर्मित स्मारक भी है. 
10- भीमबेटका की गुफाएं- मध्य प्रदेश में भीमबेटका रॉक शेल्टर भी फेमस हैं. इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए ये बेहत खास जगह है. यहां 500 से ज्यादा रॉक शेल्टर और गुफाएं हैं, जिनमें पेंटिंग की गई है. यहां 30 हजार साल पुराने चित्र मिलते हैं.


ये भी पढ़ें-


Travel Tips: दिल्ली से अमृतसर 2 दिन में घूम कर आएं, सिर्फ 5 हजार में मिल रहा है होटल, कैब, खाना और जाने-आने का टिकट


Uttar Pradesh Tourist Place: दुनिया में फेमस हैं उत्तर प्रदेश के ये 5 टूरिस्ट प्लेस, आप भी जरूर घूमकर आएं