केरल के सुंदर पहाड़, हरियाली भरी घाटियां, नीले पानी वाली झीलें और लहराते हुए समुद्र तट लोगों को बार-बार अपनी ओर खींचते हैं. अगर आप भी केरल की सैर करने जा रहे हैं, तो कुछ ऐसी ही 5 बेहद खूबसूरत जगहें हैं जिन्हें जरूर देखना चाहिए. ये स्थान इतने सुंदर हैं कि आपकी आंखें चकाचौंध हो जाएंगी.यदि आप भी प्राकृतिक सौंदर्य के प्रेमी हैं और केरल घूमने की प्लान बना रहे हैं, तो यहां की कुछ ऐसी ही 5 खूबसूरत जगहें हैं जिन्हें घूमना आपके लिए एक अलग ही अनुभव कराएगा.आइए जानते हैं यहां 


अलेप्पी 
केरल के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक अलेप्पी को बिल्कुल स्वर्ग कहा जा सकता है. यहां की लहरों भरी रेत और नीले पानी वाला समुद्र तट किसी को भी आकर्षित करने के लिए काफी है. अलेप्पी का समुद्र तट लगभग 60 किमी तक फैला हुआ है और यहां आने वाले पर्यटक घंटो तक बिना किसी थकान के समुद्र किनारे बैठकर लहरों का आनंद ले सकते हैं. सूरज की पहली किरणें और आखिरी किरणें भी अलेप्पी में बेहद खास दिखाई देती हैं. सुबह के समय सूरज के उगते हुए स्वरूप को देखना और सायंकाल को सूरज के डूबते हुए रूप को ताकते रहना, यह अनुभव इतना यादगार होता है कि मन को शांति सी मिल जाती है. 


मुन्नार 
केरल में स्थित मुन्नार एक बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है. यहां आप बाघ, हाथी, गैंडे जैसे कई जंगली जानवर देख सकते हैं. इसके अलावा यहां हरे-भरे वृक्षों की छाया में कई प्रकार के पक्षी और रेंगने वाले जीव भी मौजूद हैं.  मुन्नार के जंगल में सैर करते हुए लगता है जैसे हम किसी और ही दुनिया में प्रवेश कर गए हों. चारों और हरियाली और जंगली जीवों की आवाजें सुनाई देती हैं. यहां घंटो टहलना और जंगल के रहस्यों को समझने की कोशिश करना कितना रोमांचक लगता है. 


कोवलम 
केरल में स्थित कोवलम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां कई पहाड़ी झरने हैं जो दर्शकों को अपनी ओर खींच लेते हैं. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से गिरता पानी, हरे-भरे वृक्षों के बीच से बहती झीलें और हवा में मंडराता धुंधलका, ये सब मिलकर कोवलम को किसी स्वर्ग से कम नहीं बना देते.  यहां की सबसे बड़ी विशेषता ये ऊंचे और तेज प्रवाह वाले झरने हैं. इन झरनों के सामने खड़े होकर आपको एहसास होगा जैसे प्रकृति नृत्य कर रही है. कभी तो पानी की लंबी धाराएं आसमान से गिरती हैं तो कभी झरने के पीछे गुफानुमा आकृतियां बन जाती हैं. पूरा माहौल इतना मनोरम होता है कि मन करता है घंटों ठिठककर यहां बैठे रहें. 


वागामोन 
केरल का वागामोन क्षेत्र अपने सुंदर चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है. यहां की हरियाली भरी पहाड़ियों पर जितनी दूर नजर जाए चाय के झुके हुए पौधे नजर आते हैं. पत्तियों से आने वाली खुशबू और ताजगी भरी हवा इन चाय बागानों में टहलने का अनुभव और भी यादगार बना देती है. वागामोन की सैर करना बेहद शांतिदायक अनुभव होता है. चारों ओर हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है और मन एकदम ताजा महसूस होने लगता है. यहां के लोग भी बेहद मेहमान नवाज और मिलनसार होते हैं. 


कोट्टयम
केरल के कोट्टयम शहर में बहुत से ऐतिहासिक स्थल हैं जो आपको अतीत की सैर पर ले जाते हैं. यहां कई पुराने चर्च और मंदिर हैं जो 100-200 साल पुराने हैं. इन इमारतों की वास्तुकला और नक्काशीदार दीवारें बहुत ही खूबसूरत हैं. कोट्टयम की सड़कों पर घूमते हुए महसूस होता है जैसे हम समय की यात्रा पर निकल पड़े हैं. प्राचीन काल से आज के आधुनिक युग तक की झलक यहां के स्थानों में दिखाई देती है. यहां के स्थानीय लोगों से बातचीत भी बेहद रोचक होती है. अगर आप भी इतिहास और संस्कृति से प्रेम करते हैं तो कोट्टयम आना न भूलें. यह यात्रा आपको जरूर याद रहेगी. 


यह भी पढ़ें - सर्दियों में रागी खाना बेहद फायदेमंद, जानें इसे रोजाना अपनी डाइट में कैसे शामिल करें