Travel Tips: जिंदगी में जरूर करना इन पांच ट्रेनों का सफर, देखें आपके कौन-कौन से ट्रिप अब तक अधूरे
Best Indian Train Trip: भारत में पांच ट्रेन जर्नी ऐसी हैं, जो जिंदगी में एक बार जरूर करनी चाहिए. पूरी लिस्ट देख लीजिए यहां.
गर्मियों की छुट्टियों में हर कोई घूमने की तैयारी करता है. अगर आपने भी इसकी प्लानिंग कर ली है तो हम आपको भारत की ऐसी पांच ट्रेन जर्नी के बारे में बताते हैं, जो हर किसी को अपनी जिंदगी में जरूरी करनी चाहिए, जो ताउम्र याद रहेंगे. देखिए कि इनमें से कौन-कोन से ट्रिप अब तक किए हैं और कौन-कौन सी यात्रा अब तक अधूरी है?
मुंबई से गोवा ट्रेन
अगर आप मुंबई से गोवा जा रहे हैं तो ट्रेन से सफर कीजिए. कोंकण रेलवे से आपको रास्ते में दूध सागर वॉटरफॉल देखने को मिलेगा. यहां का नजारा इतना ज्यादा खूबसूरत होता है, जिसे आप ताउम्र नहीं भूल पाएंगे. बता दें कि दूध सागर वॉटरफॉल देखने के लिए काफी लोग मुं
बई से गोवा का सफर ट्रेन से तय करना पसंद करते हैं. मुंबई और गोवा के ट्रेन रूट में दूध सागर देखने के लिए आपको पहले पुणे जाना होगा, जहां से गोवा जाने वाली ट्रेनें दूध सागर होकर गुजरती हैं.
बनिहाल टू बारामूला ट्रेन
अगर आप ट्रेन से स्विट्जरलैंड जैसी वादियों और बर्फीले ट्रैक को अपनी निगाहों में कैद करना चाहते हैं तो बनिहाल से बारामूला तक ट्रेन का सफर जरूर करें. सर्दियों में जब कश्मीर में बर्फबारी होने लगती है, उस वक्त रेलवे ट्रैक के चारों तरफ बर्फ जम जाती है. उस दौरान ट्रेन में सफर करने पर स्विट्जरलैंड जैसा नजारा दिखाई देता है. बता दें कि बनिहाल से बारामूला के लिए रोजाना चार ट्रेनें चलती हैं, जो करीब तीन घंटे में अपना सफर पूरा कर लेती हैं. बता दें कि ये चारों पैसेंजर ट्रेनें हैं, जिनमें सफर करने के लिए आपको करीब 60 से 100 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस रूट पर सफर करने के लिए हजारों टूरिस्ट पहुंचते हैं.
जैसलमेर टू जोधपुर ट्रेन
जैसलमेर से जोधपुर के लिए ट्रेन का सफर करते वक्त दूर-दूर तक रेगिस्तान नजर आता है, जो दुबई जैसी फीलिंग देता है. तेज धूप में रेत की चमक हर किसी को अपनी ओर खींचती है तो रात के वक्त लाइटों की रोशनी में गोल्डन सैंड की तरह नजर आती है. इस नजारे को देखने के लिए काफी टूरिस्ट जैसलमेर से जोधपुर का सफर जरूर करते हैं.
ऊटी टॉय ट्रेन
अगर आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और चाय के बागान के साथ-साथ बेपनाह हरियाली को देखना चाहते हैं तो आपको ऊटी टॉय ट्रेन में सफर जरूर करना चाहिए. इस सफर में दिखने वाले नजारों के लिए हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार यह टूर जरूर करना चाहता है.
मंडप्पन से श्रीरामेश्वरम ट्रेन
रेगिस्तान से लेकर पहाड़ों में तो ट्रेन से काफी लोग सफर करते हैं, लेकिन कभी समंदर पर चलने वाली ट्रेन के बारे में सुना है. दरअसल, मंडप्पन से श्रीरामेश्वर जाने वाली ट्रेन के रेलवे ट्रैक का काफी हिस्सा समंदर के ऊपर से होकर गुजरता है. ऐसे में यह नजारा बेहद शानदार होता है.
यह भी पढ़ें: जून की गर्मी से राहत चाहिए तो घूम सकते हैं ये तीन ठिकाने, सिर्फ 10 हजार रुपये आएगा खर्च