National Tourism Day 2024: भारत में नेशनल टूरिज्म डे 25 जनवरी को मनाया जाता है इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित करना है और पर्यटन को बढ़ावा देना है. अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि आखिर 25 जनवरी को ही नेशनल टूरिज्म डे या विश्व पर्यटन दिवस क्यों मनाया जाता है तो आपको बता दें कि, घूमना-फिरना ही सिर्फ टूरिज़्म का पार्ट नहीं है बल्कि ये देश कि इकोनॉमी को एक बड़ा बढ़ावा देता है. यही वजह है कि भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के रूप में स्थापित किया गया है.

 


राष्ट्रीय पर्यटन दिवस का इतिहास

देश में पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत भारत की आजादी के अगले वर्ष यानी 1948 से हो गई थी. पर्यटन के महत्व को समझते हुए आजाद भारत में इसे बढ़ावा देने की पहल स्वरूप पर्यटन यातायात समिति का गठन किया गया. समिति के गठन के तीन साल बाद 1951 में कोलकाता और चेन्नई में पर्यटन दिवस के क्षेत्रीय कार्यालयों की शुरुआत हुई. बाद में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भी पर्यटन कार्यालय बनें. वर्ष 1998 में पर्यटन और संचार मंत्री के नेतृत्व में पर्यटन विभाग की स्थापना हुई.

 

कब मनाते हैं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस

भारत में वैसे तो दो बार टूरिज्म डे मनाया जाता है. एक नेशनल लेवल पर और एक इंटरनेशनल टूरिजम डे. 
 हालांकि भारत का पर्यटन दिवस 25 जनवरी को मनाते हैं.वहीं  इंटरनेशनल टूरिज्म डे 27 सितंबर को मनाया जाता है.

 


राष्ट्रीय पर्यटन दिवस का महत्व

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस का उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र के महत्व के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना और इसके सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक योगदान के संदर्भ में पर्यटन के मूल्य के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है. ये दिन देश की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है, क्योंकि यह क्षेत्र देश की कुल जीडीपी का 9.2 प्रतिशत और रोजगार का 8.1 प्रतिशत योगदान देता है.

 


भारत ने इस दिन को कैसे मनाया है?

देशभर में विश्व पर्यटन दिवस को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्रव्यापी और राज्य स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं.  नेशनल टूरिज्म डे के दिन सेमिनार, कल्चरल प्रोग्राम्स के जरिये देशभर के पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश की जाती है.