दिल्ली अपने नाम के साथ-साथ अपने सस्ते बाजारों के लिए भी सबसे प्रसिद्ध हैं. दिल्ली में दूसरों शहरों से भी खरीददार आते हैं. लड़कियों के पास जितने भी कपड़े रहे उनको हमेशा कम ही लगते हैं, हर महीने उनको अपने फैशन में कुछ नया चाहिए होता है. इसलिए आज यहां कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे जहां आपको काफी ज्यादा सस्ते में कपड़े मिलेंगे. आपको यहां हर डिजाइन के कपड़े मिल जाएंगे. जिसमें आप बहुत स्टाइलिश दिख सकते हैं. साथ ही इन कपड़ो को पहनने के बाद कोई नहीं बोल सकता कि ये इतने सस्ते कपड़े हैं.
कमला नगर
दिल्ली का कमला नगर बाजार एक बड़ा बाजार है. ये लड़कियों के लिए प्रमुख आकर्षणों में से एक है. यह बहुत ही सस्ता बाजार है जहां आप छूट पर ब्रैंडेड कपड़े खरीद सकते हैं. यहां आप आसानी से नए और सबसे स्टाइलिश कपड़े प्राप्त कर सकते हैं. वो भी काफी कम दाम में. यहां लड़को के भी कपड़े मिलते हैं. तो देर किस बात की आज ही जाएं अपने परिवार और दोस्तों के साथ कमला नगर बाजार.
सरोजिनी नगर
दिल्ली में सरोजिनी नगर सबसे प्रसिद्ध और सस्ता बाजार है. आप इस बाजार में सबसे सस्ते कपड़े लेने के लिए जा सकते हैं. यहां आपको सही स्टाइलिश टॉप और ड्रेस भी मिलेगी. इसके अलावा, यहां डिज़ाइनर पर्स, चप्पल, जूते, और घर के सजावट के सामान भी उपलब्ध है.
राजौरी गार्डन
राजौरी गार्डन में कई बड़े शोरूम्स हैं जहां सुंदर ड्रेस मिलते हैं. इसके अलावा सड़क पर भी बाजार लगता है जहां आप ब्रैंडेड कॉपी कपड़े और जूते खरीद सकते हैं. यहां आपको गर्मी के लिए हर स्टाइलिश कपड़े मिल जाएगें.
गांधी नगर मार्केट
एशिया का सबसे बड़ा होलसेल बाजार गांधी नगर मार्केट है. जहां सब कुछ कम रेट पर उपलब्ध है. आप यहां 50 रुपये में एक टी-शर्ट खरीद सकते हैं. आपको इस बाजार पहुंचने के लिए सीलमपुर मेट्रो स्टेशन जाना होगा. वहां से आप बाजार की ओर एक रिक्शा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें : अब उर्दू में युद्ध करते नजर आएंगे 'राम और रावण', दिल्ली की सुंदर नर्सरी में इस तारीख को होगा रामलीला का मंचन