Short Trip Near Delhi: जॉब और बिजनस वाले लोगों के लिए लंबी छुट्टी प्लान करना मुश्किल होता है. अगर आप छुट्टियां प्लान कर भी पाते हैं तो साल में मुश्किल से दो बार ऐसा कर सकते हैं. लेकिन अगर आप ट्रैवल लवर हैं और नई-नई जगहों पर घूमना आपको पसंद है तो एक रुटीन लाइफ में बंधे रहना और अपनी इच्छाओं को मारना काफी घुटन भरा होता है. इसलिए हम आपसे कहेंगे कि आप साल में दो ट्रिप दूर की प्लान करें और बाकी हर महीने एक-दो शॉर्ट ट्रिप कर लिया करें.


इससे आपकी ट्रैवलिंग भी हो जाएगी और आप आस-पास की नई जगहों को एक्सप्लोर भी कर पाएंगे. साथ में छुट्टियों का स्ट्रेस लेने से भी बचे रहेंगे. आज बात करते हैं दिल्ली के पास स्थित उन स्थानों की, जहां आप केवल दो दिन की छुट्टियों में जाना-आना कर सकते हैं...


नीमराना की सैर 


नीमराना राजस्थान के अलवर जिले में स्थित एक बहुत सुंदर और ऐतिहासिक जगह है. जहां किला, सरिस्का नैशनल पार्क, एडवेंचर पार्क, बावरी और कल्चरल गुड्स की शॉपिंग के लिए शानदार जगह हैं.


आप आराम से एक-एक जगह का लुत्फ उठाने वाले और लोकल प्लेसेज को एक्सप्लोर करने वाले हैं तो आपको नीमराना के लिए दो शॉर्ट ट्रिप्स प्लान करनी होंगी. क्योंकि नैशनल पार्क और एडवेंचर पार्क जैसी जगहों पर आपके कई-कई घंटे आराम से निकल जाएंगे. या कहिए कि दो दिन में आप सिर्फ इन दो जगहों का ही लुत्फ उठा पाएंगे तो कुछ समय बाद एक और शॉर्ट ट्रिप इसी रूट की प्लान कर लीजिए और प्राकृतिक खूबसूरती, ऐतिहासिक धरोहर और मॉर्डन एडवेंचर गेम्स का लुत्फ उठाइए.


कितना समय लगेगा?
दिल्ली से नीमराना की दूरी करीब 128 किलोमीटर है. इस दूरी को जब आप नेशनल हाइवे 48 (NH-48) से तय करेंगे तो आपको करीब ढाई घंटे का समय लगेगा. कुछ समय ट्रैफिक और टोल के लिए भी ले लीजिए तो ढाई से साढ़े तीन घंटे का समय आप इस रूट के लिए मानकर चल सकते हैं. 


दो दिन की छुट्टी में जाने और आने का समय निकाल दिया जाए तो आपके पास घूमने के लिए काफी समय बच जाएगा. क्योंकि ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस शाम 5 या 6 बजे तक ही खुले रहते हैं तो आप इसके बाद के समय में रिटर्निंग की प्लानिंग कर सकते हैं. ताकि रात को 10 बजे तक घर पहुंचकर चैन की नींद सो पाएं और अगले दिन ऑफिस जाने की तैयार की सकें.


स्वर्ण मंदिर (Golden Temple)


पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में स्थित स्वर्ण मंदिर एक बहुत पवित्र और खूबसूरत स्थान है. यहां आप एक साथ दो काम कर सकते हैं. आपकी घूमना भी हो जाएगा और आप वाहेगुरु का आशीर्वाद भी ले पाएंगे. इसके अलावा अमृतसर में घूमने के लिए वाघा बॉर्डर सेरेमनी, पार्टिशन म्यूजियम, जलियांवाला बाग, माता लालदेवी मंदिर जैसे कई सुंदर स्थान हैं, जहां आप सैर कर सकते हैं. यहां के लिए भी आपको दो अलग-अलग शॉर्ट ट्रिप प्लान करनी होंगी.


कितना समय लगेगा? 
दिल्ली से अमृतसर की दूरी करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर (448.9 Km) है. इसे तय करने में आपको नेशनल हाइवे 44 (NH-44) से करीब साढ़े सात घंटे एक साइड से लगेंगे तो ट्रैवलिंग के लिए आप अर्ली मॉर्निंग या लेट नाइट का समय ले सकते हैं और दिन में अपने पसंदीदा स्पॉट्स पर घूम सकते हैं.


यह भी पढ़ें: जयपुर में जरूर खाएं ये चटपटी चीजें, दोगुना हो जाएगा पिंक सिटी घूमने का मजा


यह भी पढ़ें: स्लो पॉइजन का काम करता है इन 3 चीजों को खाने के बाद गर्म ड्रिंक पीना