सपनों की नगरी मुंबई में घूमना हर किसी का ख्वाब होता है. मायानगरी के नाम से मशहूर इस शहर में यूं तो तमाम ठिकाने हैं. तमाम आइकॉनिक सिनेमा हॉल और फिल्म स्टूडियो हैं, लेकिन कुछ पॉइंट्स ऐसे भी हैं, जहां आप नहीं गए तो मुंबई ट्रिप हमेशा अधूरी मानी जाती है. आइए आपको उन ठिकानों से रूबरू कराते हैं और उनकी खासियत भी बताते हैं.
नेचर लवर्स के लिए बेस्ट है यह पॉइंट
देश में नेचर लवर्स की कमी नहीं है. वे कहीं भी घूमने जाते हैं तो ऐसे ठिकाने जरूर ढूंढते हैं, जहां वे खुद को प्रकृति के करीब महसूस कर सकें. ऐसे ही नेचर लवर्स के लिए मुंबई में भी एक ठिकाना है और इसका नाम है संजय गांधी नेशनल पार्क. इस पार्क में तमाम ऐसे पेड़-पौधे हैं, जो हर जगह नहीं मिलते. इसके अलावा पार्क की हरियाली हर किसी का दिल जीत लेती है. वहीं, कई तरह के पशु और पक्षी भी इस पार्क में देखने को मिलते हैं, जो बेहद खास होते हैं.
गेटवे ऑफ इंडिया तो मिस मत करना
मुंबई के आइकॉनिक प्लेसेज का जिक्र हो और गेटवे ऑफ इंडिया का नाम न लिया जाए, ऐसा होना नामुमकिन है. अरब सागर के किनारे अपोलो बंदर तट पर बनी यह इमारत ब्रिटिश राज की याद दिलाती है. रोमन आर्किटेक्चर ने 26 मीटर ऊंचे प्रवेश द्वार से न सिर्फ जीत की झलक दिखाई, बल्कि इसमें हिंदू-मुस्लिम डिजाइनों का भी बखूबी इस्तेमाल किया था. यहां जाने वाले टूरिस्ट नाव, फेरी या प्राइवेट याट की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं. सूर्यास्त के बाद यहां का नजारा तो दिल लूट लेता है.
मुंबई की जान है मरीन ड्राइव
मुंबई की नाइट लाइफ की बात करें तो तमाम पब और बार मिल जाएंगे, लेकिन पार्टनर की बांहों में बांहें डालकर मरीन ड्राइव पर वॉक करने में जो मजा आता है, वह कहीं नहीं मिलता. सूर्यास्त और रात के वक्त दूर तलक पसरा समंदर और ताजी हवा दिल को ऐसा सुकून देती है, जो कहीं और नहीं मिलता. रात के वक्त मरीन ड्राइव की घुमावदार सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइटें इतनी खूबसूरत लगती हैं कि इसे क्वीन्स नेकलेस भी कहा जाता है.
जुहू बीच का तो कहना ही क्या
यूं तो मुंबई में तमाम बीच हैं, जहां से आप समंदर किनारे जमकर मस्ती कर सकते हैं, लेकिन जुहू बीच इन सभी में सबसे खास है. यह न सिर्फ मुंबई में रहने वालों के बीच बेहद मशहूर है, बल्कि बाहर से आने वालों को भी अपनी तरफ खींचता है. जुहू चौपाटी को तो बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में दिखाया गया है. यहां का चटपटा स्ट्रीट फूड तो किसी के भी मुंह में पानी लाने के लिए काफी है.
खंडाला तो भूलकर भी मिस मत करना
मुंबई से करीब 82 किलोमीटर दूर मौजूद खंडाला का नाम आपने तमाम फिल्मों में सुना होगा. यहां की खूबसूरत वादियों को फिल्मों के सीन में भी देखा ही होगा. अगर आप मुंबई गए हैं और खंडाला घूमे बगैर लौट आए तो मान लीजिए कि आपकी ट्रिप अधूरी रह गई है. हरी-भरी वादियों और पहाड़ियों वाला यह पॉइंट दिल जीतने के मामले में नंबर वन पर है.
यह भी पढ़ें: अकेले हैं तो क्या गम है... नहीं मिल रहा पार्टनर तो एंजॉय करें सोलो ट्रिप, काम आएंगी ये ट्रिक्स