New Year Travel Tips: यूपी के आस-पास रहते हैं तो कम बजट में इन 3 जगहों पर मना सकते हैं नया साल, शानदार होगी नए साल की शाम
Travel Advice: अगर आप कोई पास की ट्रिप प्लान करना चाहते हैं और आप उत्तर प्रदेश के आस-पास रहते हैं तो चलिए जानते हैं यूपी की वो तीन जगह जहां आप अपना नया साल शानदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.
![New Year Travel Tips: यूपी के आस-पास रहते हैं तो कम बजट में इन 3 जगहों पर मना सकते हैं नया साल, शानदार होगी नए साल की शाम New Year 2022 travel tips places in uttar pradesh to celebrate new year eve lucknow mathura agra New Year Travel Tips: यूपी के आस-पास रहते हैं तो कम बजट में इन 3 जगहों पर मना सकते हैं नया साल, शानदार होगी नए साल की शाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/a1ae7540edeeaed3b709401f313d7031_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Year 2022 Trips: नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में सभी अपनी अपनी ट्रिप्स प्लान कर रहे हैं कि इस बार नए साल को कहां सेलिब्रेट किया जाए और जाहिर सी बात है आपकी प्लानिंग भी इन दिनों जोरों पर होगी. अगर आप कोई पास की ट्रिप प्लान करना चाहते हैं और आप उत्तर प्रदेश के आस-पास रहते हैं तो चलिए जानते हैं यूपी की वो तीन जगह जहां आप अपना नया साल शानदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.
लखनऊ में मनाएं नया साल-
यूपी की राजधानी लखनऊ में आप अपने न्यू ईयर की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां आपको सांस्कृतिक धरोहर भी देखने को मिलेंगी और नाइट लाइफ भी यहां की शानदार है तो आप हर तरह से एंजॉय कर सकते हैं. शॉपिंग का शौक है तो एक बार अमीनाबाद और लवलेन जरूर होकर आइएगा.
ये भी पढ़ें- Travel Advice: Free में घूम सकते हैं आप! Explore कीजिए वो Places जहां रहना-खाना सब फ्री है
मथुरा में भक्तिमय माहौल में मनाएं नया साल-
श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में आप काफी भक्तिमय माहौल में अपना नया साल मना सकते हैं. अगर आप चाह रहे हैं कि इस बार नए साल में शोर-शराबे से अलग मनाया जाए तो मथुरा एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: Gauri Khan के भाई ने तान दी थी Shah Rukh Khan के आगे पिस्टल, वजह ऐसी कि हर भाई कर पाएगा रिलेट
आगरा में ताज के दीदार के साथ मनाएं नया साल-
नए साल का आगाज इससे ज्यादा शानदार क्या होगा कि आप ताज का दीदार करते हुए उसे मनाएं. आप नए साल की खूबसूरत सी शाम ताजमहल को देखते हुए गुज़ार सकते हैं और बाद में किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में खाना खाकर इसे और भी ज्यादा यादगार बनाया जा सकता है.
नए साल के खूबसूरत आगाज के लिए ये तीनों ही शहर आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)