एक्सप्लोरर
Advertisement
New Year Travel Plan: 10 हज़ार का है बजट तो घूम आएं इंडिया का ये जबरदस्त डेस्टिनेशंस, विदेशी भी हैं यहां की खूबसूरती पर फ़िदा
Travel Plan: नए साल में कहीं सैर पर जाना चाहते हैं लेकिन बजट आड़े हाथ आ रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं है. भारत में कई ऐसी जगहे हैं तो घूमने के लिए बेस्ट मानी जाती हैं.
New Year Trip: नए साल का स्वागत किसी शानदार जगह से करना चाहते हैं तो आज ही प्लान बना लें. क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं देश की उस बेस्ट जगह की जानकारी जहां घूमना बेहद खास और मजेदार है. यह जगह विदेशियों की पसंद है. यहां हर वक्त सैलानियों (Tourist) का जमावड़ा लगा रहता है. यहां आना शानदार होता है. आइए जानते हैं इस जगह के बारे में...
पॉकेट बजट में घूमने जाएं कसोल
कसोल प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए एक ऐसी जगह हैं, जहां जाना बेहद खास होता है. यहां की खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लेंगी. यहां आना रोमांचक होता है. कसोल जाने के बाद आप मलाणा और खीरगंगा भी घूमने जा सकते हैं. ये जगहें गजब की खूबसूरती समेटे हुए हैं.
मिनी इजरायल नाम से फेमस
कसोल को देश की कई जगहों पर मिनी इजरायल के नाम से भी बुलाया जाता है. हर साल कसोल में बहुत बड़ी संख्या में इजरायल से लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां पर इजरायल की संस्कृति की झलक भी बेहद आसानी से देखने को मिल जाती है.
एडवेंचर के लिए मशहूर
एडवेंचर के लिए घूमने वाले लोगों को कसोल बहुत पसंद आता है. यहां पर ट्रैक से लेकर कई तरह-तरह के एडवेंचर किए जा सकते हैं. कसोल से होते हुए पार्वती नदी जाती है. कसोल में नैचुरल खूबसूरती का आनंद लिया जा सकता है. यहां पर लोग कैंपिंग करने के लिए भी दूर-दूर से आते हैं.
कसोल कैसे जाएं
अगर कसोल जाने का प्लान कर रहे हैं तो दिल्ली से कसोल जाना बेहद आसान है. यहां से आपको आसानी से बस मिल जाती है. कसोल (Kasol) तक का किराया 500 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक है. बस से दिल्ली से कसोल तक पहुंचने में करीब 12 घंटे का वक्त लगेगा. फ्लाइट से कसोल पहुंचने के लिए कुल्लू एयरपोर्ट तक फ्लाइट से जाएं और फिर कसोल तक के रास्ते पर निकल जाएं.
कसोल घूमने का बजट
कसोल बेहद सस्ती जगहों में से एक है. आप पॉकेट बजट में यहां घूम सकते हैं. कसोल में होटल या होम स्टे में ठहरने के लिए कई ऑप्शन मिल सकते हैं. यहां एक दिन ठहरने का किराया 500 से 1000 रुपये तक है. आसानी से आप इस जगह को एंजॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion