News Year 2025: गोवा घूमने और पार्टी करने के लिए हमेशा से एक बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन रही है. लेकिन इस साल की रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली है. हर साल के मुकाबले इस साल गोवा में टूरिस्ट लोगों की संख्या कम दिखी.  जब इस बारे में वहां के लोकल बिजनेस करने वालों से पूछा गया तो उनका कहना था कि अब लोग गोवा के बदले दूसरे देश घूमना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 


न्यू ईयर हो या दोस्तों के साथ पार्टी गोवा से बेस्ट ऑप्शन कोई और नहीं हो सकता है. पार्टी एनिमल्स की पहली पसंद गोवा होता है. लेकिन इस बार गोवा के बीचों पर काफी ज्यादा सन्नाटा पसरा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि गोवा के बीचों पर आवाजाही में काफी कमी हुई है. लोगों ने गोवा की जगह दूसरे जगहों को टूरिस्ट स्पॉट को ज्यादा पसंद किया है. 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोवा के बीचों पर जो टेंपररी बैम्‍बू शॉप लगाए जाते हैं उसे बांस और ताड़ के पत्तों से बनाया जाता है. यह सभी एनवायरमेंट फ्रेंडली रहते हैं. इनमें छोटे-छोटे पब और डिस्को काफी ज्यादा मशहूर होते हैं. गोवा की सरकार हर सीजन में सितंबर महीने से अगले साल मई तक लाइसेंस जारी करती है. यह लाइसेंस केवल गोवा के लोगों को दी जाती है. 


यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक 


2021 में गोवा में काफी भीड़ उमड़ी थी


इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में गोवा ने टूरिस्ट बिजनेस में काफी अच्छा किया था. क्रिसमस का समय काफी व्यस्त रहा. हालांकि पिछले कुछ दिनों में पर्यटकों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. विदेशी पर्यटक और ज्यादा खर्च करने वाले पर्यटक झोपड़ियां काफी हद तक गायब हो गई है. कोरोना के तुरंत बाद गोवा का काफी ज्यादा शानदार बिजनेस रहा. लेकिन बाद में यह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. 


ये भी पढ़ें - सर्दियों में तेजी से ब्लड शुगर बढ़ाती हैं ये चीजें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल?


थाइलैंड-श्रीलंका जा रहे सैलानी


इस बार गोवा ओजरान बीच पर केवल 30 प्रतिशत सैलानी रहे. ज्यादातर लोग थाईलैंड, श्रीलंका और वियतनाम जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह सभी गावो के मुकाबले सबसे ज्यादा सस्ते टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं. जोकि हमारे लिए एक चिंता का विषय है. इस तरह की झोपड़ियों को पहले टूरिस्ट लोग काफी ज्यादा पसंद करते थे. लेकिन अब उतना नहीं पसंद करते हैं. 


ये भी पढ़ें: सिर्फ एक सिगरेट पीने से खत्म हो जाते हैं जिंदगी के इतने मिनट, चेन स्मोकर्स को डराने वाली स्टडी आ गई सामने