New Year Celebration 2023: राजस्थान (Rajasthan) सैलानियों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां हर साल देश विदेश से लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं. नवंबर से जनवरी के बीच का समय यहां एक्सप्लोर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. क्रिसमस और नए साल के जश्न (New Year Celebration) के लिए यह जमावड़ा लगता है और खूब मस्ती होती है. अगर आप नए साल का स्वागत खास अंदाज में करना चाहते हैं तो राजस्थान की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं..

 

बीकानेर (Bikaner)

नए साल के स्वागत की तैयारी में बीकानेर की इमारतों की भव्य तौर पर सजावट की जाती है. बीकानेर में मौजूद करण महल, अनूप महल, फूल महल जैसी फेमस इमारतें ऐतिहासिक टच देने के साथ-साथ नए साल को नए तौर पर मनाने के लिए भी तैयार की जाती हैं. यहां इस दौरान देश विदेश के सैलानी आते हैं.

 

बूंदी (Bundi)

अगर आपको राजस्थान को फील करते हुए भीड़-भाड़ से दूर नए साल का जश्न मनाना है तो फिर बूंदी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जा सकता है. यहां के सुख महल, तारागढ़ फोर्ट, बूंदी पैलेस हर साल नए साल के मौके पर लाखों लोगों का स्वागत करते हैं. बूंदी में ऊंट की सफारी भी की जा सकती है. कई लोग यहां आकर टेंट में रात बिताने का एक्सपीरियंस भी लेते हैं.

 

अलसीसर (Alsisar)

राजस्थान के झुंझुनू में मौजूद अलसीसर में भी नए साल का स्वागत भीड़ से दूर लेकिन शाही अंदाज में किया जा सकता है. यहां का अलसीसर फोर्ट न्यू ईयर सलिब्रेशन के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है. यहां से आप नीलकंठ महादेव मंदिर के अलावा सरिस्का टाइगर रिजर्व जैसी शानदार जगहों पर भी आसानी से पहुंच सकते हैं.

 

सवाई माधोपुर ( Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर को न्यू ईयर के टाइम पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में से एक माना जाता है, क्योंकि इसके चारों तरफ रेगिस्तान मौजूद है. रेगिस्तान में अलग फील लेने के लिए देश विदेश से लोग यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए आते हैं.

 

ये भी पढ़ें-