एक्सप्लोरर
Advertisement
New Year Trip: ग्रैंड न्यू ईयर सेलिब्रेशन की है प्लानिंग तो बिना वीजा के इन 4 देशों में मनाएं नया साल
No Visa Countries: अगर आप नए साल पर कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन वीजा की झंझट से बचना चाहते हैं. तो हम आपको बताते हैं 4 ऐसे देश जहां पर आपको वीजा लेने की जरूरत नहीं है.
Foreign Trip: हर किसी का सपना होता है कि वह अपनी लाइफ में 1 बार आउट ऑफ इंडिया यानी कि विदेश घूमने जाए. ऐसे में अगर आप विंटर वेकेशन यानी कि 25 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन वीजा और अन्य झंझटों से बचना चाहते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं चार ऐसे देश जहां पर जाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे और यहां वीजा लेने की झंझट भी नहीं है.
थाईलैंड
थाईलैंड एक ऐसी जगह है जहां पर हर भारतीय को जाना पसंद होता है. यहां पर खूबसूरत बीच के साथ ही शॉपिंग के लिए भी कई सारी चीजें मिल जाती है. ऐसे में अगर आप विंटर वेकेशन में थाईलैंड जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको यहां वीजा लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां पर आपको वीजा ऑन अराइवल मिल जाता है.
मालदीव
मालदीव एक हॉट डेस्टिनेशन है, जहां सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान को घूमना बहुत पसंद होता है और एक बार यहां लोग जरूर जाना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप न्यू ईयर पर मालदीव जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां पर भी आपको भी वीजा लेने की जरूरत नहीं है.
मकाउ
घूमने फिरने के शौकीन लोगों को एक बार मकाउ जरूर जाना चाहिए और क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर तो यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है. यहां पर रंगारंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं. कोलकाता से यहां के लिए आपको लगभग 40 हजार में फ्लाइट टिकट मिल जाएगी और वीजा भी ऑन अराइवल है.
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. जहां पर एक बार सभी को जरूर जाना चाहिए और खासकर न्यू ईयर और क्रिसमस के मौके पर यह जगह देखने लायक होती है. कोलकाता से आपको इंडोनेशिया के लिए लगभग 20 से 25 हजार में टिकट मिल सकते हैं. यहां पर एक महीने तक घूमने के लिए आपको किसी प्रकार के वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
तमिल सिनेमा
हेल्थ
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion