हर किसी का सपना होता है, एक ऐसी खूबसूरत जगह पर जाना, जहां पर जाते ही वह बाकी सारी चीजों को भूलकर वहां के नजारों में गुम हो जाए. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ ऐसी ही किसी जगह पर जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी जगह पर लेकर जाएंगे. जहां जाने के बाद आपको लगेगा मानो आप स्वर्ग में आ गए हैं.
धरती पर करें स्वर्ग का दीदार
अगर आप स्वर्ग का दीदार करना चाहते हैं, तो भारत की सबसे फेमस फूलों की घाटी उत्तराखंड में मौजूद है. यहां पर आपको 300 से भी ज्यादा प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे. यह जगह आपकी ट्रिप में चार-चार लगा देगी. यकीन मानो आपने ऐसा नजारा पूरे भारत में कहीं नहीं देखा होगा. यहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटोशूट भी करा सकते हैं.
फूलों की घाटी उत्तराखंड
यहां आने का सबसे अच्छा समय सर्दी और मानसून का होता है. इस बीच अगर आप यहां आते हैं, तो आपको ऐसा लगेगा कि अब इस जगह पर ही घर बसा लें. फूलों की घाटी का नजारा देखने के लिए आपको 150 रुपए एक व्यक्ति का देना होगा. फूलों की घाटी को टूरिस्ट्स के लिए 1 जून से खोल दिया गया था जो अब 31 अक्टूबर को वापस बंद कर दिया जाएगा.
शिमला में करें फूलों की घाटियों का दीदार
उत्तराखंड के अलावा आप हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी कई सारी फूलों की घाटियों का दीदार कर सकते हैं. यहां आपको गुलाब के बगीचे, ट्यूलिप गार्डन जैसी कई जगह घूमने को मिलेगी. यही नहीं पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए आप दार्जिलिंग भी जा सकते हैं.
पार्टनर के साथ ट्रैकिंग
यहां पर कई सारे फूलों के बगीचे आपको देखने को मिलेंगे. यहां आर्किड, रोडोडेंड्रोन और कई प्रकार के फूल दिखाई देंगे. ऐसे फूलों का खूबसूरत नजारा आपने और कहीं नहीं देखा होगा. इन फूलों की घाटियों में आप अपने पार्टनर के साथ ट्रैकिंग कर सकते हैं. ट्रैकिंग के दौरान बिताए हर पल आप दोनों को हमेशा याद रहेंगे.
कैंपिंग का उठाएं लुत्फ
यही नहीं अगर आप प्रकृति के बीच रात भर गुजारना चाहते हैं, तो यहां पर कैंपिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. तारों सितारों से भरे आसमान के नीचे फूलों की चादर में बिताई गई रात किसी जन्नत से कम नहीं हैं. नई-नई शादी के बाद आप दोनों पति-पत्नी धरती पर स्वर्ग का आनंद लेने यहां पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Travel: क्रूज पर घूमने का सपना अब होगा पूरा, भारत की ये जगह हैं बेस्ट