गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. इस गर्मी से बचने के लिए सभी ठंडी जागहें जाने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई अच्छी जगहें जाने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप उत्तराखंड की किन ऑफबीट डेस्टिनेशन में जा सकते हैं. अगर आप दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में रहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा स्थान उत्तराखंड है, यहाँ बहुत सारी जगहें हैं जहाँ आप कम बजट में यात्रा का आनंद ले सकते हैं. अगर आप एडवेंचर एक्टिविटीज के प्रेमी हैं तो यहां बहुत से स्थान हैं जो विशेष रूप से एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन अगर आप अपनी छुट्टियों को शांतिपूर्ण ढंग से बिताना चाहते हैं, तो उत्तराखंड के इन जगहों पर जा सकते हैं.


पियोरा


पियोरा एक बहुत ही सुंदर स्थान है जो अल्मोडा और नैनीताल के बीच स्थित है, जो समुद्र तल से 6600 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और उत्तराखंड के अनूठे स्थानों में शामिल है. यहाँ के सुंदर कुमाऊं हिमालयी क्षेत्र के वन और सेब और आलूबुखारा बागानों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां आकर आप प्राकृतिकता के करीब महसूस करेंगे. दोस्तों के साथ यहां शांती में आपको यादगार पल बिताने में मजा आएगा. पियोरा की खूबसूरत घाटियों में आकर, आप जंगली ट्रेल्स, फोटोग्राफी और पक्षी देखने जैसी चीजों का आनंद ले सकते हैं.


अस्कोट


अस्कोट के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा, जो उत्तराखंड के पिथोरागढ़ जिले के दीदिहाट तहसील में स्थित है. एक समय यहां 80 किले होते थे. कुछ किले के अवशेष यहां अभी भी देखे जा सकते हैं. अस्कोट फेमस कैलाश मानसरोवर यात्रा का यात्रा का शुरुआती प्वॉइंट भी है. अस्कोट की प्राकृतिक सौंदर्य और झरने इसकी सुंदरता में चार चाँद लगाते हैं. आप यहां आकर आरामदायक छुट्टी का आनंद ले सकते हैं.


धारचूला


धारचूला एक शांत और बहुत ही सुंदर गाँव है जो उत्तराखंड के पिथोरागढ़ जिले में स्थित है. यहाँ के सभी ओर पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां आपको नैनीताल और मसूरी जैसे शोर-शराबा नहीं दिखेगा, लेकिन सुंदरता के मामले में यह कई जगहों से आगे है. 


ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र का रत्नागिरी है नेचर लवर्स की पहली पसंद, यहां घूमने के लिए हैं ढेरों ऑप्शन्स