घूमना सभी को पसंद होता है, कोई ऑफिस के कारण तो कोई बजट के कारण नहीं घूमने जाते हैं, अगर आप भी घूमने जाने का मन बना रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है आपको कहां जाना चाहिए तो आज हम आपको बताएंगे आप कहां जा सकते हैं जहां आपको मजा भी आएगा साथ ही इस ट्रिप में ज्यादा  भीड़ नहीं होगी, जिस कारण आप सुकून के पल बिता सकते हैं.


संस्कृति को समझने का मौका 


इस हफ्ते आप हिमाचल प्रदेश के साधुपुल हिल स्टेशन जा सकते हैं. यह हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है और पर्यटकों को आकर्षित करता है. हम जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं जहां पर्यटकों का आना दुनिया भर से होता है. चाहे मौसम गर्मी का हो या सर्दी का, पर्यटकों का आवागमन कभी भी नहीं रुकता. वैसे तो कहा जाता है कि जितना अधिक हम यात्रा करते हैं, उतनी ही हमारी संस्कृति को समझने और भारत की विविधता को जानने की संभावना होती है.


दिल से है एकदम पास 


साधुपुल हिल स्टेशन सोलन और चैल के बीच है. यह एक छोटा हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन अश्विनी नदी पर स्थित है. यहां पहुंचने के लिए आपको सोलन मार्केट के माध्यम से जाना होगा. आप सोलन में मॉल रोड भी देख सकते हैं. भारत और विदेश से बहुत सारे पर्यटक इस हिल स्टेशन पर आते हैं. यह हिल स्टेशन दिल्ली-एनसीआर के करीब है. इस हिल स्टेशन की दूरी दिल्ली से 388 किलोमीटर है. आप इस दूरी को सात या आठ घंटों में तय कर सकते हैं.


बिताने मिलेगा सुकून के पल 


साधुपुल हिल स्टेशन कम भीड़ और शांत है. इस हिल स्टेशन की दूरी शिमला से 34 किलोमीटर है. दिल्ली-एनसीआर से बहुत सारे पर्यटक इस छोटे हिल स्टेशन को देखने आते हैं. आप इस जगह पर टेंट में रुक सकते हैं. जब आप सुबह उठते हैं, तो नदी किनारे नाश्ता कर सकते हैं. पर्यटक DJ की धुन पर नदी किनारे में मज़े कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : TRAVEL TIPS: ट्रिप पर निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, एकदम आसान हो जाएगा सफर