मनाली तो हर कोई जा रहा है... इन ऑफबीट जगहों पर जाइए, फिर कहेंगे- यही है असली जन्नत!
मनाली के आसपास भी ऐसी कई जगहें हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है. सुकून औऱ शांति के लिहाज से ये जगह बहुत ही खूबसूरत है.
![मनाली तो हर कोई जा रहा है... इन ऑफबीट जगहों पर जाइए, फिर कहेंगे- यही है असली जन्नत! Offbeat places are more beautiful than Manali After seeing you will say that this is the real paradise मनाली तो हर कोई जा रहा है... इन ऑफबीट जगहों पर जाइए, फिर कहेंगे- यही है असली जन्नत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/c38a0181183ac7091895ef9e75c074301683398176178603_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Offbeat Destination Of Manali: गर्मियों का मौसम आते ही लोग वैकेशन पर निकल जाते हैं. इस मौसम में ज्यादातर लोग हिमाचल की खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान बनाते हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली का रुख करते हैं लेकिन अगर आप बार-बार मनाली जाकर बोर हो चुके हैं तो चिंता करने की बात नहीं है. हम आपको मनाली के आसपास की कुछ ऐसी जगह बता रहे हैं जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं साथ ही इन हसीन जगहों पर आप अपना परफेक्ट वैकेशन भी बिता सकते हैं आइए जानते हैं इस बारे.
वशिष्ठ-कुल्लू मनाली से 19 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटा सा कस्बा वशिष्ठ है. यहां घूमने जाते हैं तो आपकी यात्रा सुखद और यादगार बन सकती है यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस जगह को मंदिरों का गढ़ कहा जाता है. यहां पर एक गर्म पानी का सोता है जिसके बारे में कहा जाता है कि अगर इस पानी में नहा लें तो शरीर के सारे त्वचा रोग खत्म हो जाते हैं.
मलाणा-मलाणा भी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. हिमालय की चोटियों के बीच स्थित मलाणा गांव चारों तरफ से गहरी खाई हों और बर्फीले पहाड़ों से घिरा है. यहां पर स्थित लकड़ी और पत्थर के कई खूबसूरत मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
थानेदार-थानेदार तो एक बार जरूर घूमना चाहिए.यह जगह मनाली से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है.प्रकृति की गोद में बसी इस जगह पर जाकर आपको सुकून का अहसास होगा. इस जगह को सेब की खेती के लिए जाना जाता है. यहां सेब के साथ चेरी की भी खेती की जाती है.आप इस जगह पर आकर अपने यात्रा को सुखद बना सकते हैं.
जीभी -अगर आप खूबसूरत वादियों में एडवेंचर करने का शौक रखते हैं तो जीभी आपको जरूर जाना चाहिए. ये यहां के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. यहां पर आप के लापता होने का भी डर नहीं होता क्योंकि यहां के गांव वालों ने ट्रेकिंग के रास्ते पर निशान बनाए हुए हैं.
हमता-मनाली से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हमता. ये एक छोटा सा गांव है. यहां की खूबसूरती देखने लायक है. इस जगह पर लकड़ी के बने हुए घर आपका दिल जीत लेंगे. इसके साथ ही यहां की हरियाली और खूबसूरत वादियां आपके मन को शांति का अहसास कराएगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: TRIP पर है जाने का प्लान तो सही ढंग से पैक करें अपना सामान, 6 TRICKS जो सफर बनाएंगे आसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)