Maldives Diary: अगर आप मालदीव जाने का प्लान बना रहे हैं तो वहां रोमांस से लेकर अंडर वाटर एक्टिविटीज़ भी हैं. वहीं एडवेन्चर के साथ-साथ वो सारी चीज़े हैं जो इस जगह को लोगों की फेवरेट डेस्टिनेशन बनाती है लेकिन यहां करने के लिए कई चीज़ें ऐसी हैं जिसे लोग मिस कर देते हैं और यकीन मानिए अगर आपसे भी ये चीज़ें छूट रही हैं तो आपका फन अधूरा है.


लोकल आईलैंड को कभी न भूलें-


अगर आप मालदीव गए हैं तो बहुत ज़रूरी है कि यहां की स्थानीय चीज़ों से भी आप रूबरू हों. आप एक-दो दिन यहां घूम सकते हैं. यहां की लोकल मार्केट आपको काफी अट्रैक्ट करेंगी. आप मालदीव में हैं तो यहां का बोडूबेरू शो देखना बिल्कुल न भूलें जो आपको यहां के लोकल कल्चर को दिखाएगा. 


ये भी पढ़ें- Travel Advice: मालदीव घूमने का मन है लेकिन पैसे नहीं तो ऐसे करें Trip Plan, बजट से भी कम में घूम आएंगे अपनी Favorite जगह


अंडर वाटर डिनर करना पसंद करेंगे ?


मालदीव के बारे में सोचते ही वहां की खूबसूरती आंखों के आगे नाच जाती है. ऐसे में आप वहां पर अंडर वाटर डाइनिंग का भी मज़ा ले सकते हैं. आप सोचकर देखिए कि समुद्र के अंदर मिरर ग्लास सीलिंग से खूबसूरत नज़ारा देखते हुए आप अपने खाने का मज़ा ले रहे हैं. ये सोचने में ही इतना फैसिनेटिंग है तो सोचिए इसका अनुभव कितना शानदार होगा. 


ये भी पढ़ें- Travel Tips: क्रिसमस की शाम होगी शानदार, इन तीन जगहों पर Celebrate करने का मजा ही कुछ और है


स्कूबा स्पा जैसी लग्ज़री और कहां-


अगर आप अपना बढ़िया बजट बनाकर मालदीव की यात्रा पर गए हैं तो स्कूबा स्पा से शानदार कुछ भी नहीं. ये आपके लिए काफी लग्ज़री एक्सपीरिएंस होगा. इसमें आप एक ऐसे रिजॉर्ट में होते हो जो फ्लोट कर रहा होता है और आप यहां अंडरवॉटर स्कूबा डाइविंग और ऑनबोर्ड स्पा का एक्सपीरिएंस ले सकते हैं.


यहां आपको एक ही याच में जिम, जकूजी से लेकर ओपन-एयर सिनेमा का शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा. ये आपके लिए एक खूबसूरत ट्रिप साबित हो सकती है जो औरों की ट्रिप से काफी अलग होगी.