इस बरसात के मौसम में अगर आप भी गुजरात की यात्रा करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप गुजरात की यात्रा कर सकते हैं. आप अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ गुजरात का यह टूर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम 'गर्वी गुजरात' है. 


आईआरसीटीसी का 'गर्वी गुजरात' टूर पैकेज


अगर आप भी गुजरात घूमने का मन बना रहे हैं, तो यह पैकेज आपके लिए परफेक्ट साबित होगा. आईआरसीटीसी का ये टूर 10 दिन और 9 रात का है. इन सभी 10 दिनों में आपको घर जैसी सुविधा मिलेगी. इस पैकेज के अंदर आपको सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक की सारी सुविधा मिलेगी. यही नहीं आपके ठहरने की व्यवस्था भी इस पैकेज में शामिल है. 


भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन


भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Deluxe AC TOurist Train) दिल्ली सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, जो गुड़गांव, रेवाड़ी होते हुए अहमदाबाद, साबरमती मंदिर, अहमदाबाद, मोधेरा, पाटन, पावागढ़, वडोदरा, स्टेचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ मंदिर,  द्वारका होते हुए नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी इस पैकेज में शामिल है. 






मिलेगी ये सुविधाएं


इस ट्रेन में किचन से लेकर बाथरूम तक हर सुविधा देखने को मिलेगी. यही नहीं इसमें सेंसर भी लगाया गया है. इस ट्रेन में आपको कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी नजर आएंगे.  "गर्वी गुजरात" यात्रा की शुरुआत 1 अक्टूबर 2024 से होगी जो 10 दिन कंप्लीट होने के बाद खत्म होगी. 


जानें पैकेज की कीमत


इस पैकेज की कीमत की बात करें तो 52, 710 एक व्यक्ति का किराया होगा. जिसमें आपको कई सुविधाएं मिलेगी. आप इस पैकेज के साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो जितना जल्दी हो सके बुकिंग कर सकते हैं. क्योंकि इसमें लिमिटेड सीट ही है.


ऐसे करें बुकिंग


बुकिंग करने के लिए आप 8595 931 047,  82879 30484 या फिर 88828 26357 इन नंबर पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी भारत गौरव की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Monsoon Trip: इस जगह पर जाने के बाद नहीं करेगा घर आने का मन, पार्टनर के साथ टेंट में गुजारें खुशी के ये खास पल