Badrinath Dham Registration: पवित्र चारधाम यात्रा (chardham yatra)के एक महत्वपूर्ण धाम कहे जाने वाले बाबा बद्रीनाथ (badrinadh dham)धाम के पट खुल चुके हैं और रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालू यहां पहुंच कर बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर रहे हैं. चार धाम यात्रा 2023 के लिए सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. उत्तराखंड सरकार की तरफ से ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन यानी पंजीकरण की सुविधा मुहैया कराई गई है.आपको बता दें कि अगर आप बिना रजिस्ट्रेशन करवाए बद्रीनाथ के लिए निकलते हैं तो आप वहां पहुंच कर भी दर्शन नहीं कर पाएंगे. इसलिए ऋषिकेश, हरिद्वार और कई बड़े शहरों में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा है. लेकिन कोशिश करनी चाहिए कि भीड़ भाड़ से बचने के लिए श्रद्धालू पहले ही घर पर बैठकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर ही बद्रीनाथ की यात्रा की शुरूआत करें ताकि वो कई तरह की परेशानियों से बच सकें. चलिए आपको बताते हैं कि आप घर बैठे ही किस तरह चारधाम की यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. ये बेहद आसान प्रक्रिया है और केवल इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल या लैपटाप पर भी इसे पूरा किया जा सकता है.

बद्रीनाथ धाम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने का तरीका 


सबसे पहले आप ये सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए. पहचान हेतु आपके पास इनमें से एक दस्तावेज जरूर होना चाहिए, जैसे कि - आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड.

पंजीकरण की प्रोसेस में सबसे पहले आपको उत्तराखंड टूरिज्म की ऑफिशियल वेबसाइट यानी registrationandtouristcare.uk.gov.in को खोलना होगा. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य यानी होम पेज ओपन हो जाएगा. यहां होम पेज पर आपको सीधे हाथ यानी दाईं तरफ ऊपर रजिस्टर/लॉगिन का बटन दिखाई देगा. इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. 

अगले स्टेप में आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी और मांगी गई इन्फॉरमेशन जैसे - नाम और मोबाइल नंबर फीड करने होंगे. इसके बाद आप यहां एक पासवर्ड डालेंगे और फिर वही पासवर्ड डालकर उसे कंफर्म भी करेंगे. इसके बाद साइन अप के बटन पर क्लिक कर दीजिए. आपका अकाउंट बन चुका है. अब आपको साइनइन यानी लॉगइन करना है. 

जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें 


सबसे ऊपर दाईं और रजिस्टर के बगल में लॉगिन के बटन पर क्लिक कीजिए.लॉगिन पेज खुलने पर अपना यूजर नेम और  मोबाइल नंबर फीड कीजिए और फिर पहले डाला गया पासवर्ड भी फीड कर दीजिए. इसके बाद कैप्चा कोड मांगा जाएगा जिसे बॉक्स में फीड करना होगा. ये सब करने के बाद साइन इन बटन पर क्लिक कर दीजिए, आप वेबसाइट पर लॉगिन हो चुके हैं. इसके बाद आप चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ऑनलाइन ही भर सकते हैं. इसके साथ ही आपको अपने जरूरी दस्तावेजों के फोटो खींच कर उन्हें स्कैन करके यहां अपलोड करना होगा. अपने लॉगिन पेज पर जाकर आपको ऊपर पर्सनल डैशबोर्ड दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर आपको तीर्थ यात्रा के लिए यात्री एड या मैनेज करने का ऑप्शन दिखेगा. अब इसी पेज पर आपको तीर्थ यात्रा की डेट्स, यात्रियों की संख्या, टूर प्लान सब कुछ ऐड करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके पास एक यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल के एसएमएस के जरिए आएगा. आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आप उस फॉर्म को डाउनलोड करके इसकी कॉफीज करवा कर सभी साथियों को बांट दें ताकि जरूरत पड़ने पर या पूछे जाने पर सबके पास रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स हों.

 

यह भी पढ़ें