(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऑस्कर विनिंग फिल्म 'The Elephant Whisperers' की इस खूबसूरत जगह पर हुई थी शूटिंग, घूमने के लिए बेस्ट है ये लोकेशन
The Elephant Whisperers Movie: मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में स्थित थेप्पाकडू हाथी कैंप एशिया का सबसे पुराना एलिफेंट कैंप है. ये आज से लगभग 105 साल पहले स्थापित किया गया था.
The Elephant Whisperers: ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपनी जीत का रंग बिखेरने वाली शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' की इन दिनों हर ओर चर्चा ओ रही है. 39 मिनट की इस ऑस्कर विनिंग डॉक्युमेंट्री में इंसान और हाथी के बीच के एक खूबसूरत रिश्ते पर प्रकाश डाला गया है. यह डॉक्युमेंट्री मूवी नेटफ्लिक्स पर हिन्दी, इंग्लिश, तेलुगु और तमिल भाषा में मौजूद है. क्या आप जानते हैं कि इस मूवी को जिस जगह पर शूट किया गया है, वो जगह बहुत खूबसूरत है और घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट है.
नीलगिरि की पहाड़ियों के बीच ऊटी में मौजूद हरे-भरे सुंदर जंगलों के पास हाथियों का एक घर मौजूद है. यहीं पर थेप्पाकडू एलीफेंट कैंप है, जो जंगली हाथियों के निवास स्थानों में से एक है. यहां आपको तमाम हाथी घूमते हुए दिख जाएंगे. ये वही जगह है, जहां पर ऑस्कर विनिंग शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की शूटिंग की गई. पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी इंडियन प्रोडक्शन को एकेडमी अवार्ड दिया गया है.
मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में स्थित थेप्पाकडू हाथी कैंप एशिया का सबसे पुराना एलिफेंट कैंप है. ये आज से लगभग 105 साल पहले स्थापित किया गया था और तब से ही कई जंगली हाथी यहां निवास करते हैं. उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाती है.
थेप्पाकडू एलिफेंट कैंप
मोयार नदी के तट पर स्थित इस कैंप में फिलहाल 28 हाथी हैं. महावतों का एक ग्रुप इन हाथियों को ट्रेनिंग देता है और इनकी देखभाल करता है. थेप्पकडु एलिफेंट कैंप मुदुमलाई टाइगर रिज़र्व का हिस्सा है, जिसमें स्वदेशी कट्टुनायकन जनजातियों की अच्छी खासी आबादी है. इनसे ही बोमन और बेली संबंधित हैं.
थेप्पाकडू एलिफेंट कैंप में कई उपद्रवी हाथी भी हैं, जो इंसानों की बस्तियों में प्रवेश करते हैं और उनके साथ संघर्ष करते हैं. इन्हीं हाथियों को इन कैंप में सही ट्रेनिंग दी जाती है और कुम्की हाथी बना दिया जाता है. यहां के हाथियों को महावत पालते हैं और अच्छी ट्रेनिंग देते हैं. कई हाथियों के जीवन को यहां बेहतर दिशा प्रदान की गई है. ऐसा ही एक हाथी 'मूर्ति' है, जो 22 लोगों की मौत की वजह बना था. हालांकि अब 12 साल के प्यार, दुलार और अच्छी ट्रेनिंग की बदौलत वह एक लंबा और अच्छा सफर तय कर चुका है.
5 साल तक टाइगर रिजर्व में रहीं कार्तिकी गोंसाल्विस
ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्स 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा डायरेक्ट किया गया है. जबकि इसकी प्रॉड्यूसर गुनीत मोंगा हैं. इस फिल्म को एलिफेंट कैंप में शूट किया गया था. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग के लिए कार्तिकी गोंसाल्विस 5 साल तक मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में रहीं थीं.
घूमने के शौकीन लोगों के लिए काफी कुछ
ऊटी साउथ का एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन माना जाता है. यहां देखने के लिए काफी कुछ है, जैसे ऊटी बोट हाउस, झरने, रोज़ गार्डन, तमाम झीलें आदि. आप यहां के स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ भी उठा सकते हैं. जब कभी आप ऊटी घूमने का प्लान बनाए तो इस खूबसूरत कैंप को अपनी लिस्ट में शामिल जरूर करें.