न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या लोगों ने देश की अलग-अलग हिस्सों का रुख किया. लोगों ने अपनी जरूरत और इच्छा के मुताबिक अपने लिए एक बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन को चुना. कई राज्यों में होटल और रेस्टोरेंट न्यू ईयर के चलते फुल नजर आए. कई लोगों को ठहरने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. हर साल देश के कोने-कोने से लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट का चुनाव करते हैं. टूरिस्ट के आने से ट्रैवल फर्म को भी काफी मुनाफा होता है.


ट्रैवल टेक फर्म ओयो (OYO) ने जानकारी दी है कि न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर 4.5 लाख से ज्यादा लोगों ने रूम बुकिंग कराई. भारत में रूम बुकिंग का ये आंकड़ा पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा है. ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने ट्वीट कर बताया कि OYO ने गोवा की तुलना में वाराणसी में सबसे ज्यादा बुकिंग देखी. रितेश ने बताया कि वैश्विक स्तर पर इस नए साल की पूर्व संध्या पर 4.5 लाख से ज्यादा लोगों ने ओयो के होटलों में बुकिंग कराई. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा है.


बुकिंग के मामले में गोवा को इस शहर ने पछाड़ा


उन्होंने बताया कि हम पिछले 5 सालों में भारत के लिए रोजाना हर होटल में हाईएस्ट बुकिंग भी देख रहे हैं. पिछले साल यानी 2022 में ट्रेवल एंड टूरिज्म में काफी तेजी देखी गई. हॉलिडे डेस्टिनेशन्स पर बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए गए. रितेश ने कहा कि गोवा से बुकिंग घंटे के हिसाब से बढ़ रही है. हालांकि यहां चौंकाने वाली बात यह है कि एक शहर है जिसने टूरिस्ट डेस्टिनेशन के मामले में मोस्ट पॉपुलर गोवा को भी पछाड़ दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि गोवा को इस मामले में पछाड़ने वाला शहर कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का 'वाराणसी' है. OYO ने गोवा की तुलना में वाराणसी में सबसे ज्यादा बुकिंग देखी.


रितेश अग्रवाल ने OYO के एनुअल ट्रैवेल ट्रेंड्स इंडेक्स Travelopedia 2022 से भी जानकारी शेयर की, जिससे मालूम चलता है कि छोटे शहरों में सबसे ज्यादा रूम बुक किए जा रहे हैं और लगातार बढ़ोतरी भी देखी जा रही है. OYO के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश 2022 में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला राज्य बन गया है. उत्तराखंड में हाथरस, श्रीनगर, सासाराम, कराईकुडी और तेनाली जैसे छोटे शहरों में 2021 की तुलना में 2022 में सबसे ज्यादा बुकिंग देखी गई. 


ये भी पढ़ें: 'सैड सॉन्ग' के बजाय 'हैप्पी म्यूजिक' बच्चों को देता है सुकून, रिसर्च में दावा