Pakistan Tourist Places: पाकिस्तान के वो शानदार टूरिस्ट प्लेस, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे- काश विभाजन नहीं होता
पाकिस्तान के टूरिस्ट प्लेस की लोगों को कम जानकारी होती है. लेकिन हम आपको बता दें कि प्राचीन साम्राज्यों के महलों से लेकर घाटियों, झीलों और झरनों तक पाकिस्तान में कई लुभावने टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं.
![Pakistan Tourist Places: पाकिस्तान के वो शानदार टूरिस्ट प्लेस, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे- काश विभाजन नहीं होता Pakistan Beautiful Places Best Tourist Destinations to Travel and Visit Pakistan Tourist Places: पाकिस्तान के वो शानदार टूरिस्ट प्लेस, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे- काश विभाजन नहीं होता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/8a10786086a8d229d449b169ded6698e1672560400347635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Beautiful Tourist Destinations: एक वक्त था जब पाकिस्तान भारत का ही हिस्सा हुआ करता था. लेकिन सन 1947 में विभाजन के बाद ये हिस्सा भारत से कटकर अलग हो गया. विभाजन के बाद कई खूबसूरत स्थान भी पाकिस्तान के पाले में चले गए. कई अन्य देशों की तुलना में पाकिस्तान के टूरिस्ट प्लेस की लोगों को कम जानकारी होती है. लेकिन हम आपको बता दें कि प्राचीन साम्राज्यों के महलों से लेकर घाटियों, झीलों और झरनों तक पाकिस्तान में कई लुभावने डेस्टिनेशन हैं. अगर आप पाकिस्तान घूमने का शौक रखते हैं और अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार वहां जाना चाहते हैं तो इन कुछ खूबसूरत जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल कर लें. क्योंकि पाकिस्तान के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में इनकी गिनती होती हैं. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में.
पाकिस्तान के खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन
1. हुंजा घाटी
हुंजा घाटी पाकिस्तान का एक छिपा हुआ रत्न है, जो गिलगित बाल्टिस्तान प्रांत में स्थित है. यह एक सुनसान घाटी है, जो हिमालय और काराकोरम पर्वत श्रृंखलाओं के बीच मौजूद है. इस उपजाऊ घाटी में कृषि जमीन है, जो हमेशा से टूरिस्ट के लिए आकर्षण का एक बड़ा केंद्र रही है. हुंजा के पहाड़ों में शांति और एकांत है. कच्चे और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ आपको ऐसा महसूस करा सकते हैं, जैसे कि आप जन्नत में हों. यह उन लोगों के लिए एक बेहतर जगह है, जो रोजमर्रा की हलचल भरी जिंदगी से कुछ पल के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं.
2. स्वात घाटी
पाकिस्तान की अपने दौरे के दौरान ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने स्वात घाटी को पाकिस्तान का 'स्विट्जरलैंड' कहा था. स्वात घाटी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, सुहावना मौसम और मेहमान नवाज़ी लोग स्वात घाटी को एक बेहतर जगह बनाते हैं. यहां सुस्वादु जंगल, ऊंची-ऊंची पहाड़ियां और खूबसूरत झीलें हैं.
3. नारान कागान
नारान कागान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित एक घाटी है. नारान और कागान एक अद्भुत टूरिस्ट प्लेस है. ये घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट विजिट स्पॉट हैं. वे यहां बहती नदियां, घास के मैदान, बर्फीले पहाड़ और लुभावनी झीलों का आनंद ले सकते हैं. ये घाटी हर साल दुनिया भर से हजारों टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करती है.
4. शोगरन घाटी
शोगरन कागान क्षेत्र का एक छोटा सा हिल स्टेशन है. यह लक्ज़री होटलों से भरा हुआ है. शोगरन गर्मियों में बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स से भरा रहता है. शोगरन के मुख्य आकर्षणों में एक सिरी पाये घास का मैदान है. टूरिस्ट इस क्षेत्र में लंबी पैदल यात्रा, ट्रेकिंग और पर्वतारोहण का आनंद ले सकते हैं.
5. स्कार्दू घाटी
स्कर्दू एक सुंदर घाटी है. यह जगह प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत झरनों, नीली झीलों और चट्टानी पहाड़ों से भरी हुई है. स्कर्दू पाकिस्तान को चीन, अफगानिस्तान और भारत से जोड़ती है. यह घाटी हर साल हजारों ट्रेकर्स को आकर्षित करती है.
6. फेयरी मीडोज
फेयरी मीडोज नंगा पर्वत के लिए एक सुंदर छोटा आधार स्थल है. यह गिलगित बाल्टिस्तान के दियामर जिले में स्थित है. अतुलनीय सुंदरता से सराबोर फेयरी मीडोज पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां आप झीलों के साथ-साथ बर्फ से ढके नंगा पर्वत के शानदार सीन का दीदार कर सकते हैं.
7. नीलम घाटी
नीलम घाटी पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित है. नीलम घाटी का शाब्दिक अर्थ 'ब्लू जेम वैली' है. यह POK की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यह मीठे पानी की धाराओं, क्रिस्टल क्लियर नदियों और खूबसूरत जंगलों का घर है. नीलम में आपको कम कीमत में ठहरने के लिए तामम होमस्टे मिल सकते हैं. आमतौर पर गर्मियों में यहां भीड़ ज्यादा होती है.
8. आरंग केल
आरंग केल नीलम के अंदर स्थित एक छोटा सा गांव है. इसे नीलम का मोती भी कहा जाता है. आरंग केल गांव एक पहाड़ी की चोटी पर यानी 8000 फुट ऊंचाई पर स्थित है. केल जंगली जानवरों, घोड़ों और दुर्लभ किस्म के पक्षियों का घर है.
ये भी पढ़ें: Dangerous Tourist Places: एक गलती और सामने होगी 'मौत'! ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक टूरिस्ट डेस्टिनेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)