Paragliding World Cup 2024 : हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप चल रहा है. इसमें भारत के अलावा अमेरिका, फ्रांस, पौलेंड और बेल्जियम जैसे 32 देशों के 105 पायलट शामिल हैं. ये जगह गिर (Gir) के पास मौजूद है. इस जगह सालभर सैलानी आते रहते हैं. अगर आप भी इस पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप (Paragliding World Cup 2024) को देखने जाना चाहते हैं तो यहां जानिए कैसे इस जगह तक पहुंच सकते हैं...


ये भी पढ़ें: कितनी डेंजरस है ये बीमारी, जिससे जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ये हैं लक्षण और बचाव




पैराग्लाइडिंग कप कैसे पहुंचे




देश के बड़े शहरों से कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) तक फ्लाइट मिल जाती है. जहां से बीड़ 65 किलोमीटर दूर है. ट्रेन से आने वाले टूरिस्ट पठानकोट के चक्की बैंक तक रेल से आ सकते हैं. बैजनाथ से बीड़ 11 किलोमीटर दूर है. इसके अलावा पठानकोट, दिल्ली, चंडीगढ़ से टूरिस्ट सड़क के जरिए भी यहां पहुंच सकते हैं. बस या टैक्सी के जरिए बीड़ पहुंचा जा सकता है.


ये भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट




सड़क के रास्ते दिल्ली से बीड़ कैसे पहुंचे




दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के गिर पहुंचने के लिए आप बस, टैक्सी या अपनी कार से जा सकते हैं. दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के कई शहरों के लिए बसें उपलब्ध हैं. बस टिकट बुक करने के लिए, आप ऑनलाइन ऐप की मदद ले सकते हैं. दिल्ली से टैक्सी किराए पर लेकर भी बीड़ पहुंच सकते हैं. अपनी कार से हिमाचल जा सकते हैं. पूरा सफर 9-10 घंटे का होगा. 




दिल्ली से बीड़ जाने का किराया




अगर आप दिल्ली में रहते हैं और पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप देखने के लिए हिमाचल के बीड़ जाना चाहते हैं तो बस का किराया 1,000 रुपए तक का हो सकता है. वहीं, अगर आप अपनी गाड़ी से जाते हैं तो पूरा खर्चा 5 हजार तक आ सकता है. जबकि ट्रेन का किराया 500-1000 रुपए तक कोच के हिसाब से हो सकता है. वहीं, अगर आप फ्लाइट से बीड़ जाना चाहते हैं तो दिल्ली से 3000-4000 रुपए तक का खर्च आ सकता है.




कहां ठहरें, टिकट कैसे खरीदें




पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का टिकट ऑनलाइन या ऑन-स्पॉट खरीद सकते हैं. इसके अलावा बीड़ में कई होटल और रिसॉर्ट हैं, जहां आप स्टे कर सकते हैं. यहां का किराया 1 हजार रुपए तक मिल जाता है. ज्यादा लग्जरी रिजॉर्ट इससे महंगे हो सकते हैं. होटल-रिजॉर्ट का किराया ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.



यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक