Perfect Wedding Destination : शहर से दूर शादी करने का प्लान है तो कुछ वेडिंग डेस्टिनेशन (Wedding Destination) आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकते हैं. शादी की सभी रस्मों को एक इवेंट के तौर पर अपने शहर से बाहर प्लान करने को ही डेस्टिनेशन वेडिंग कहा जाता है. आमतौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोग गोवा, जयपुर, उदयपुर या नैनीताल जाते हैं, जहां पर शादी को प्लान करना किसी सपने को पूरा करने जैसा माना जाता है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे हिल स्टेशनंस के बारें में, जो ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट हो सकता है.
आनंदा स्पा रिसोर्ट, ऋषिकेश
अगर आप अपनी शादी में कुछ खास लोगों को ही बुलाना चाहते हैं तो आनंदा स्पा रिसोर्ट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. हिल्स पर मौजूद यह रिसोर्ट काफी लग्जूरियस (luxurious) है और इंटीमेट वेडिंग पार्टी के लिए काफी मशहूर है. मेहमान शादी के बाद थकान उतारने के लिए रिसोर्ट (Resort) में ही रिलैक्सिंग स्पा (Relaxing Spa) भी ले सकते हैं.
द ओबेरॉय सेसिल, शिमला
खूबसूरत सेडार गार्डन (cedar garden) और पहाड़ों से घिरी हुई यह खास जगह किसी का भी दिल जीत सकती है. लेकिन शिमला के द ओबेरॉय सेसिल में आप बहुत लोगों को इनवाइट नहीं कर सकते हैं. अगर आपकी मेहमानों की लिस्ट छोटी है और आप किसी व्यू लोकेशन पर अपनी शादी को बेहद खूबसूरत और यादगार बनाना चाहते हैं तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है.
डेला रिसोर्ट, लोनावला
शहर की भागदौड़ से दूर हट कर, शानदार शादी प्लान करना चाहते हैं तो लोनावला के डेला रिसोर्ट को अपनी लिस्ट मे जरूर शामिल करें. इस रिसोर्ट में खूबसूरत पिक्चर सेटिंग के साथ ही स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाएं भी शामिल हैं, जिससे आपका खास दिन और भी खास बन जाएगा.
ट्रीहाउस चैल विलास, चैल
शिवालिक (Shivalik) की पहाड़ियों के ऊंचाई पर मौजूद ट्रीहाउस चैल विलास से नज़र आने वाले खूबसूरत नज़रें आपका दिल लुभाने के लिए काफी हैं. चैल को एक आइसोलेटेड हिल स्टेशन कहा जाता है इसलिए इतना तो तय है कि शादी में आने वाले सभी गेस्ट्स के लिए यह एक यादगार शादी होगी.
ग्लेनव्यू रिसोर्ट, कसौली
कसौली (Kasauli) एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां गर्मियों में सर्दी होती है तो वहीं सर्दियों में धूप के साथ ही हल्की -हल्की स्नोफॉल भी होती है. मॉनसून में भी यहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है.
मोक्ष हिमालय रिसोर्ट, सोलन
जैसा कि जगह के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है मोक्ष हिमाचल के शांत और खूबसूरत हिल स्टेशंस में से एक सोलन में स्थित रिसोर्ट अपने नाम के अनुसार ही बेहद शांत और खास है. अगर आप अपनी शादी को एक प्राइवेट इवेंट के तौर पर देखते हैं तो यहां जा सकते हैं.
जेडब्ल्यू मैरियट वॉलनट ग्रोव रिसोर्ट, मसूरी
हिमालय के बैकग्राउंड के साथ ही अगर कोई ऐसी जगह मिल जाए, यहाँ आपकी और आपके मेहमानों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है और आपको सभी को मॉडर्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है. ऐसी ही वेडिंग का सपना देखते हैं तो इस रिसोर्ट को बुक कर सकते हैं.
बलरामपुर हाउस, नैनीताल
वैसे तो शादी वाले दिन दूल्हा और दुल्हन किसी शाही जोड़े से कम नहीं लगन चाहते लेकिन अगर आप सच में रॉयल वेडिंग (Royal Wedding) चाहते हैं तो नैनीताल के बलरामपुर हाउस भी जा सकते हैं।.1890 में बलरामपुर के राजा महाराजाओं के लिए इस पैलेस को बनवाया गया था और आज भी इसे नैनीताल के बेस्ट होटल्स में से एक है.
सिनक्लेयर्स रिट्रीट, ऊटी
ऊटी में सिनक्लेयर्स रिट्रीट को साउथ इंडिया (South India) का सबसे ऊंचाई पर मौजूद रिसोर्ट माना गया है. भीड़ से दूर यहां से आप ऊटी वैली (Ooty Valley) और ब्लू माउंटेंस (Blue Mountains) के बेहद खूबसूरत नज़ारे देख सकते हैं।
ग्लेनबर्न टी एस्टेट, दार्जिलिंग
यहां से आप कंचनजंगा रेंज (Kanchenjunga range) बड़े ही आराम से देख सकते हैं. इसके चारो तरफ चाय के बागान हैं, जो कि इस जगह को और भी खूबसूरत बनाते हैं. इस बंगले में सिर्फ 20 मेहमानों के रुकने की जगह है. अगर आप अपने खास लोगों के साथ ही अपनी शादी को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो दार्जिलिंग भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
ये भी पढ़ें