(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मॉनसून में चेरापूंजी का बनाएं प्लान, खूबसूरत नजारों से भरे हैं ये वॉटर फॉल्स
Nature Lovers: अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो चेरापूंजी के खूबसूरत वॉटर फॉल्स जरूर घूमें. यहां की खूबसूरती आपको काफी पसंद आ सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
Cherrapunji Trip : चेरापूंजी काफी खूबसूरत शहरों में से एक है. यह मेघालय राज्य में बसा हुआ काफी खूबसूरत नजारे वाला हिस्सा है. यहां घूमने के लिए कई अच्छे पर्यटन स्थल हैं, जो पूरे देश में मशहूर हैं. अगर आपको प्रकृति प्रेमी हैं तो चेरापूंजी का प्लान जरूर करें. यह नेचर के खूबसूरत नजारों से घिरा हुआ क्षेत्र है. यह शिलांग से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे - बस, ऑटो या टैक्सी ली जा सकती है. यहां आपको काफी खूबसूरत नजारे देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं चेरापूंजी के कुछ खास पर्यटन स्थल के बारे में-
चेरापूंजी के बेस्ट घूमने की जगहें-
इको पार्क जरूर जाएं
अगर आप चेरापूंजी का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इको पार्क जरूर जाएं, क्योंकि यहां के नजारे काफी आकर्षक और मनमोहक है. इको पार्क से आप चेरापूंजी की खूबसूरती को देख सकते हैं. यहां से आप बांग्लादेश के मैदानों को भी अपनी आंखों से देख सकते हैं. यहां झरनों के बीच पिकनिक मनाने का मजा आपको एक अद्भुत आनंद दे सकता है.
नोहशंगथियांग फॉल्स
चेरापूंजी में नोहशंगथियांग फॉल्स काफी खूबसूरत वॉटर फॉल है. यह चेरापूंजी में मावसाई गांव से 1 किलोमीटर दूर पर दक्षिण दिशा में स्थित है. मॉनसून में यह घूमने के लिए बेेस्ट प्लेस में से एक हो सकती है. मॉनसून के दिनों में यहां के फॉल्स काफी तेजी से नीचे गिरता हैं. गिरते हुए झरने से बना पानी का इंद्रधनुष पर्यटक को अपनी ओर आकर्षिक करता है.
मौसमाई गुफा
रापूंजी का ट्रिप बनाया है तो मौसमाई गुफा जरूर जाएं. यह काफी लोकप्रिय पर्यटक स्थल है. यह गुफा करीब 150 मीटर लंबी है, जो लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मेघालय की पहाड़ियों पर बसा यह गुफा एक भूल-भुलैया है, जहां जाकर आपको काफी अनुभव मिलेगा. यहां घूमने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है.
ये भी पढ़ें:
मेथीदाना है कई बीमारियों का रामबाण इलाज, जानें इस्तेमाल करने की विधि