Kids: संडे की छुट्टी में बच्चों को घुमाना चाहते हैं तो दिल्ली की ये जगह हैं एकदम परफेक्ट
Travelling Tips: बच्चों को संडे की छुट्टी में बाहर घुमाने के लिए दिल्ली में कुछ जगह ऐसी हैं, जो एक दम परफेक्ट हैं. यहां जाने से बच्चों का मन तो बहलेगा ही, साथ ही उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा.
Places to Visit for Kids: बच्चे हो या बड़े, सभी रविवार की छुट्टी के दिन घर पर रहकर बोर हो जाते हैं, ऐसे में सभी का कहीं बाहर घूमने-फिरने का मन करता है. लेकिन कई माता-पिता को लगता है कि बच्चों को बाहर घुमाने से पैसे तो बर्बाद होंगे ही साथ में उनकी पढ़ाई का नुकसान भी हो जाएगा. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे घूमने के साथ-साथ कुछ ज्ञान की बातें भी सीखें तो उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कुछ जगहों पर घुमाकर ला सकते हैं. ये जगहें अपने आप में ज्ञान का भंडार हैं और यहां जाकर बच्चों को कुछ-न-कुछ सीखने को जरूर मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं इन जगहों के बारे में-
राष्ट्रीय बाल भवन
बच्चों के घूमने के लिए राष्ट्रीय बाल भवन सर्वोत्तम जगह है. अगर आप चाहते हैं कि बच्चे घूमने के साथ-साथ कुछ सीखें तो उन्हें यहां जरूर घुमाकर लाएं. यहां हर उम्र के बच्चे तरह-तरह की एक्टिविटीज में भी शामिल हो सकते हैं. यहां, स्केट पार्क, ट्रैफिक पार्क, एम्फीथिएटर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आर्ट प्रोजेक्ट्स और कैम्पिंग हॉस्टल भी मौजूद हैं.
नेहरू तारामंडल, दिल्ली
अगर आपके बच्चे ब्राम्हांड और चांद-तारों की दुनिया में रुचि रखते हैं तो उनके लिए नेहरू तारामंडल में जरूर घुमाकर लाएं. ये देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का घर था, जिसे अब खगोल विज्ञान और वैमानिकी विज्ञान पर आधारित एक विशाल संग्रहालय बना दिया गया है. यहां रोज 35 मिनट का स्काई शो 3डी में प्रदर्शित होता है.
वेस्ट टू वंडर पार्क, दिल्ली
यदि आप दुनिया के सात अजूबों को एक साथ देखना और अपने बच्चों को दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए दिल्ली के 'वेस्ट टू वंडर पार्क' में जा सकते हैं. यहां लोहे के वेस्ट मैटेरियल से दुनिया के सातों अजूबों-ताजमहल, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी और अन्य अजूबे भी शामिल हैं.
नेशनल म्यूजियम, दिल्ली
बच्चों लिए राष्ट्रीय संग्रहालय भी घूमने की एक अच्छी जगह हो सकती है. ये जगह आपके बच्चों को इतिहास के बारे में जानकारी देने के लिए एकदम परफेक्ट है. हड़प्पा सभ्यता के अवशेषों से लेकर मनुष्य के विकास तक, इस जगह में आप सब कुछ देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
जरूरी है आंतों की सफाई, साल में सिर्फ तीन बार करें ये आसान काम
सदियों से हेल्दी रहने के लिए उपयोग होती है जामुन की लकड़ी, हैरान करता है ये सीक्रेट