सिक लीव लेकर आप भी बनाना चाहते हैं घूमने का प्लान? ये जगह छुट्टियों का मजा कर देंगी दोगुना
हम आपको गुजरात की प्रसिद्ध सापुतारा के बारे में बताएंगे जो खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां घूमने की कई जगह है जहां आप आराम से घूमने का प्लान बना सकते हैं.
गर्मियों की छुट्टियों में लोग ठंडी जगहों पर जाने का शौक रखते हैं. इस समय लोग दिल्ली के पास के हिल स्टेशन शिमला और मनाली जाना पसंद करते हैं, लेकिन इस बार आपको नए हम आपको नई जगह बताएंगे क्योंकि मनाली शिमला में इतनी भीड़ होती है कि आप सुकून से आनंद नहीं ले पाते हैं. जो जगह हम आपको बता रहे हैं वो गुजरात में है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां की प्रसिद्ध सापुतारा गुजरात का एकमात्र खूबसूरत हिल स्टेशन है.
हातगढ़ किला
हातगढ़ किला सापुतारा तारा से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है. लगभग 3,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण किले तक पहुंचने का एकमात्र तरीका ट्रेकिंग है. ये सपुतारा में घूमने के लिए बेस्ट स्थानों में से एक है.
वनसदा
वनसदा राष्ट्रीय कई एकड़ फैला हुआ है. यह पार्क सापुतारा से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है. वनसदा नेशनल पार्क जाकर आर पार्टनर के साथ या दोस्तों के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं.
वैली व्यूप्विंट
वैली व्यूप्विंट को सनराइज पॉइंट के रूप में भी जाना जाता है, सापुतारा में स्थित एक ऊचा शिखर है. इस शिखर को वाघाई की तरफ 1.5 किलोमीटर की ट्रेकिंग करके पहुंचा जा सकता है. यहां से सापुतारा घाटी का अद्भुत दृश्य देखा जा सकता है, साथ ही हिल स्टेशन के चारों ओर के गांव और घने हरित वनों का भी देखा जा सकता है.
सापुतारा झील
सापुतारा झील सपुतारा हिल स्टेशन से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है और यह सापुतारा घाटी का सबसे प्रसिद्ध पिकनिक प्लेस माना जाता है. हरित पेड़-पौधों से भरे इस मन-मोहक झील पर आप बोटिंग भी कर सकते हैं.
टेबल पॉइंट
यह स्थान टाउन व्यूप्विंट के रूप में भी जाना जाता है, इसे गवर्नर्स हिल कहे जाने वाले एक पहाड़ी के ऊपर के फ्लैट टेबल जैसी सतह के कारण ये नाम दिया गया है. यहां से घाटी और पर्वतों की सुंदरता को अच्छे से देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें : हनीमून के लिए बेस्ट हैं मुंबई की ये रोमांटिक जगहें, अनमैरिड कपल भी बना सकते हैं घूमने का प्लान