12 महीनों में फरवरी बहुत अलग होता है. इस बार फरवरी महीना 29 दिन का है. फरवरी महीना को प्रेम का महीना भी कहा जाता है. इस महीने में लोग सबसे ज्यादा यात्रा के लिए निकलते हैं. खासकर कपल्स वैलेंटाइन्स डे पर कहीं बाहर जाते हैं. वे पहले ही यात्रा का प्लान बना लेते हैं. यदि आप इस वैलेंटाइन्स डे पर किसी अन्य देश की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.


कितने दिनों का होगा पैकेज 


आईआरसीटीसी ने वैलेंटाइन्स डे के लिए एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप अपने साथी के साथ अबु धाबी और दुबई घूम सकेंगे. इस एयर टूर पैकेज का नाम आईआरसीटीसी का DAZZLING DUBAI EX DELHI (NDO22) है. यह एयर टूर पैकेज 5 रातें और 6 दिनों के लिए है. यह एयर टूर पैकेज 12 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा. यात्रा का माध्यम उड़ान होगा, जिसमें दिल्ली से शारजह की यात्रा एयर अरेबिया के उड़ान से होगी.


वीज़ा शुल्क भी शामिल 


आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप अबु धाबी और दुबई घूमने का अवसर पाएंगे. इस पैकेज में आपको 4 रातों के लिए तीन स्टार होटल में रुकने को मिलेगा. इस पैकेज में आपको नाश्ता और रात का खाना मिलेगा. इसके अलावा, इस पैकेज में आपको एक एसी डीलक्स कार में घूमने के लिए ले जाया जाएगा. इस पैकेज की कीमत में वीज़ा शुल्क भी शामिल है. पैकेज के इस कीमत में पैकेज के सभी दौरान एक अंग्रेज बोलने वाले यात्रा मार्गदर्शक भी होंगे. इस पैकेज में 80 वर्ष तक के व्यक्तियों को भी इसमें यात्रा बीमा मिलेगा. इस पैकेज के लिए पासपोर्ट की मान्यता विशेषता लौटने की तिथि से 6 महीने तक होनी चाहिए.


इतना आएगा खर्च


इस एयर टूर पैकेज की कीमत की बात करें, तो सिंगल बुकिंग पर आपको 1,05,500 रुपये खर्च करना होगा. जबकि डबल शेयरिंग पर 88,700 रुपये और त्रिपल शेयरिंग पर 86,500 रुपये का खर्च होगा. इसके अलावा, 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए एक बेड खरीदने के लिए 84,000 रुपये और 2 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए बिना बेड खरीदने के लिए 74,500 रुपये खर्च करना होगा. 0-2 वर्ष के बच्चे के लिए इस एयर टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क करना होगा. अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज की बुकिंग करने का सोच रहे हैं, तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद ही बुक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : क्यों अगला हफ्ता ताजमहल देखने का है बेस्ट टाइम, जो हिस्सा बंद रहता है, वहां भी मिलेगी एंट्री