एक्सप्लोरर
फॉरेन में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का बना रहे हैं प्लान तो, इन देशों में मिल जाएगी सीधी एंट्री, वीजा के लिए नहीं जोड़ने पड़ेंगे हाथ
अगर नए साल का जश्न विदेश में मनाना चाह रहे हैं तो मलयेशिया जा सकते हैं. वहां सरकार ने वीजा फ्री यात्रा की सौगात दी है. जानिए किन किन देशों में जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती.
![फॉरेन में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का बना रहे हैं प्लान तो, इन देशों में मिल जाएगी सीधी एंट्री, वीजा के लिए नहीं जोड़ने पड़ेंगे हाथ plan your new year celebration in these countries without visa see list फॉरेन में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का बना रहे हैं प्लान तो, इन देशों में मिल जाएगी सीधी एंट्री, वीजा के लिए नहीं जोड़ने पड़ेंगे हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/65367289afb7e72a0eb70af573cb892d1701084831956506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
किन देशों में कर सकते वीजा फ्री विजिट
Source : Freepik
Visa Free Countries: नए साल का जश्न कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है. अक्सर नए साल पर लोग घूमने निकल जाते हैं. कई लोग नए साल के जश्न को मनाने के लिए विदेश भी जाते हैं. लेकिन कई लोग नए साल पर फॉरेन ट्रिप इसलिए नहीं बना पाते क्योंकि वहां वीजा का काफी झंझट होता है. अगर आप इस बार नया साल सेलिब्रेट करने के लिए फॉरेन ट्रिप की योजना बना रहे हैं औऱ वीजा के झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में आप आराम से इन देशों में अपना नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं.
इस देश में एक महीने के लिए वीजा फ्री एंट्री
हाल ही में मलयेशिया सरकार ने अपने देश में भारतीयों को एक महीने वीजा फ्री विजिट की सौगात दी है. यानी एक दिसंबर से आप मलयेशिया जा सकते है और आपको वीजा अप्लाई नहीं करना होगा. आपको बता दें कि भारतीयों के साथ साथ मलयेशियाई सरकार ने चीन के यात्रियों को भी एक महीने की वीजा फ्री विजिट की सुविधा दी है. इससे लोग आराम से अपना नया साल मलयेशिया में मना पाएंगे. लेकिन मलयेशिया है ऐसा देश नहीं है जहां भारतीय वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. ऐसे कई देश हैं जो भारतीयों को बिना वीजा विजिट की सुविधा देते हैं.
इन देशों में बिना वीजा जा सकते हैं इंडियंस
मलयेशिया के साथ साथ वियतनाम, श्रीलंका और थाइलैंड भी भारतीयों को वीजा फ्री विजिट की सुविधा देता है. ये तो हुए आपके नजदीकी और पड़ोसी देश जहां आप बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा ऐसे 20 से ज्यादा देशों की लिस्ट है जहां इंडियंस बिना वीजा झंझट के किसी भी वक्त यात्रा कर सकते हैं. इस लिस्ट में नेपाल (अनिश्चित काल के लिए रहने की सुविधा), फिजी (120 दिन), भूटान (14 दिन), जमैका, फलस्तीन, अंगोला, मॉरिशस, बार्बाडोस,डॉमिनिका, अल सल्वाडोर गैबॉन, गांबिया, ग्रेनाडा, हैती, कजाख्स्तान, मकाऊ, माइक्रोनीजिया, सेंट किट्स और नेविस, सेनेगल, सेंट विंसेंट, त्रिनिदाद टोबैगो और वनताऊ. इन देशों में आप तीस से नब्बे दिन के लिए वीजा फ्री निवास कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion