ओडिशा में जगन्नाथ रथ यात्रा देखने जा रहे हैं तो जानें कहां-कहां घूमने और कितने दिन का ट्रिप प्लान बनाएं
अगर आप ओडिशा में जगन्नाथ रथ यात्रा देखने की सोच रहे हैं तो आप इसके साथ ओडिशा के इन जगहों पर घूम सकते हैं. आइए जानते हैं कितने दिन का ट्रिप प्लान बना सकते हैं.
ओडिशा में हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा एक बड़ा और महत्वपूर्ण उत्सव होता है. यह उत्सव पुरी नगरी में बहुत ही सुंदर तरीके से मनाया जाता है, जहां भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ निकाले जाते हैं और लोग इन्हें अपने मंदिर तक खींचते हैं. यहां जाकर आप इस पारंपरिक समारोह का आनंद ले सकते हैं और ओडिशा के आस-पास की ये जगहें घूम सकते हैं. आइए जानते हैं कि ओडिशा का ट्रिप प्लान कितने दिन का करें.
जानें कितने दिन का बनाएं प्लान
यदि आप ओडिशा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको 7 दिन का ट्रिप प्लान बना सकते हैं. पहले दो दिन पुरी में रुकें, जहां आप जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. रथ यात्रा के दिन सुबह जल्दी उठकर यात्रा देखने जाएं और शाम को समुद्र तट पर आराम करें. अगले दो दिन भुवनेश्वर में वक्त बिताएं, जहां आप लिंगराज मंदिर, राजरानी मंदिर और नंदनकानन चिड़ियाघर देख सकते हैं. शाम को लोकल बाजार में घूमें और खरीदारी करें.
एक दिन कोणार्क जाएं और यहां सूर्य मंदिर की शानदार कला और संस्कृति का आनंद लें. आखिरी दो दिन चिलिका झील पर बिताएं, जहां आप पक्षियों की अनगिनत संख्या और इरावदी डॉल्फिन के दर्शन कर सकते हैं. इस ट्रिप में ओडिशा की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध धार्मिक विरासत का आनंद लें. यहां के स्वादिष्ट लोकल फूड का भी आनंद ले सकते हैं.
जानें कितना खर्च आएगा
ट्रेन से जाने का प्लान बना रहे हैं तो आमतौर पर एक व्यक्ति के लिए सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा की खर्च लगभग 1500 रुपये तक आती है वहीं प्लेन की बात करें तो एक आदमी की लागत लगभग 3000 से 5000 रुपये तक हो सकती है. होटल में रहने की लागत लगभग 1000 से 1500 रुपये एक रात का हो सकता है. मिड-रेंज होटल की लागत लगभग 2000 से 3000 रुपये तक का हो सकता है. गेस्ट हाउस की बात करें तो 500 से 1000 रुपये तक एक रात का लग सकता है. खाने का लगभग 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन हो सकती है. यह खर्च आपके पसंद पर निभर्र करता है. आप नॉर्मल वहां का लोकल फूड ट्राई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
इस वीकएंड कतई कम नहीं होगी मस्ती, इन शहरों में रहने वालों के लिए ये हैं बेस्ट पॉइंट