इस जिंदगी में खुद को खुश रखना बहुत जरूरी है. सुबह से रात तक घर और ऑफिस के काम के कारण इंसान बोर हो जाता है. ऐसे में अप्रैल महीने के मौसम में अगर आप भी अपने परिवार, दोस्तों या अकेले कुछ समय बिताने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको देश में कुछ शानदार स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं.


गोवा


अप्रैल महीने में गोवा भी घूमने का बेहतरीन स्थान है. यहां की रात की जिंदगी के साथ-साथ, आप समुद्र तट पर शांति से समय बिता सकते हैं. यहां आपको सबसे बड़े हिन्दू लोक महोत्सव शिग्मो में भाग लेने का मौका भी मिलेगा और इसके अलावा यहां आप कई मौज-मस्ती का आनंद भी ले सकते हैं.


दार्जीलिंग 


पश्चिम बंगाल की दार्जीलिंग भी मजे करने के लिए एक शानदार स्थान है. उच्च पहाड़ियों से घिरे दार्जीलिंग में आप बातासिया गार्डन, कांचनजंघा दृश्य बिंदु, तेंजिंग रॉक घूम सकते हैं. खिलौने ट्रेन की सवारी भी यहां काफी प्रसिद्ध है. 


जयपुर 


राजस्थान की राजधानी जयपुर भी घूमने के लिए बेस्ट है. इस गुलाबी शहर में आप अप्रैल महीने में जयपुर हाथी महोत्सव भी देख सकते हैं, जो कि देश के न केवल बल्कि विदेशी पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. सभी को यहां शाही भोजन पसंद आता है. आप भी अपने परिवार या माता-पिता के साथ यहां जाकर मस्ती कर सकते हैं.


रणथंभौर


राजस्थान का रणथंभौर वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां आप अपने साथी, परिवार, दोस्तों या अकेले भी बहुत मजा कर सकते हैं. मार्च-अप्रैल महीने में इसे सबसे अच्छा मानते हैं क्योंकि रणथंभौर के टाइगर सेंचुरी में रॉयल बंगाल टाइगर्स को देखने की संभावनाएं इस महीने में बढ़ जाती हैं, जो पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है.


अंडमान 


अंडमान का हैवलॉक द्वीप भी अप्रैल महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान है. यह समुद्र तट प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. कोई शोर नहीं और कोई प्रदूषण नहीं. ऐसे में आप यहां मजा कर सकते हैं और आनंद लेकर अपने परिवार के साथ अद्भुत पल बिता सकते हैं.


ये भी पढ़ें : इस वीकेंड बनाएं पालमपुर के साथ इन जगहों पर जाने का प्लान, एकदम खास बन जाएगी 2 दिनों की छुट्टी