America Visa Requirement: अगर आप अमेरिका की यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो आपके सामने इस समय सबसे बड़ी मुश्किल शायद वीज़ा की होगी. वीज़ा हासिल करने के लिए सबसे कठिन बाधाओं में से एक वीज़ा इंटरव्यू के लिए अपॉइंटमेंट मिलना है. वीज़ा अपॉइंटमेंट का वेटिंग टाइम इतना ज्यादा है कि आपको लगभग 1000 दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है. इससे पहले, अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा था कि वो भारत में वीजा इंटरव्यू अपॉइंटमेंट के लिए वेटिंग टाइम को कम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जल्द ही इस दिक्कत का समाधान हो जाएगा. हालांकि इस समय कई लोग वीज़ा अपॉइंटमेंट में देरी की समस्या से जूझ रहे हैं.
वीजा एप्लीकेशन के बैकलॉग को लेकर भी चिंता बढ़ती जा रही है. इसके जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि वो उन लोगों की बेचैनी को समझते हैं, जो लंबे समय से वीज़ा का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे टाइम ड्यूरेशन को कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका की यात्रा के लिए कई तरह के वीज़ा मौजूद हैं और यह जरूरी है कि आप अपनी यात्रा के लिए सही वीज़ा का चयन करें. अगर आप हर तरह के वीज़ा की रिक्वायरमेंट और लिमिट्स के बारे में अच्छे से जानते हैं तो आपको वीज़ा हासिल होने में कोई मुश्किल नहीं आएगी और अगर इससे जुड़ी जानकारी नहीं है तो आप तमाम उलझनों में फंस सकते हैं.
1. ट्रैवल वीजा: 'B-2 टूरिस्ट वीजा' अमेरिका जाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले वीज़ा में से एक है. घूमने के मकसद या बीमारी का इलाज कराने के लिए अमेरिका जाने वाले लोग इस वीजा के लिए एलिजिबल हैं.
रिक्वायरमेंट: B-2 वीजा के लिए एलिजिबल होने के वास्ते आपको यह दिखाना होगा कि आप टेम्परेरी तौर पर अमेरिका जा रहे हैं और आपके पास अपनी यात्रा के खर्चे को कवर करने के लिए पर्याप्त पैसा है. इसके लिए कन्फर्म टिकट और होटल रिजर्वेशन से जुड़ी जानकारियों की भी आवश्यकता हो सकती है. बी-2 वीजा आमतौर पर 6 महीने के लिए वैलिड रहता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे और 6 महीनों के लिए बढ़ाया जा सकता है.
2. स्टूडेंट वीज़ा- F-1 स्टूडेंट वीज़ा उन छात्रों के लिए है जो किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका जाते हैं.
रिक्वायरमेंट: F-1 वीजा के लिए एलिजिबल होने के लिए आपको एक ऐसे स्कूल में फुट-टाइम एकेडमिक या लैंग्वेज प्रोग्राम में एडमिशन मिलना चाहिए, जो Form I-20 जारी करता है. आपको इस बात का सबूत भी पेश करना होगा कि अमेरिका में रहने के दौरान आपके पास अपनी ट्यूशन फीस और रहने-खाने के खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा है. F-1 वीजा आमतौर पर आपके पढ़ाई की अवधि के लिए वैलिड होता है. साथ ही आपको अपनी वापसी की तैयारी करने के लिए 60 दिनों की छूट अवधि भी होती है.
3. वर्क वीज़ा: इस वीज़ा की सबसे ज्यादा मांग है. H-1B वीजा इंजीनियरिंग, साइंस या कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में स्पेशल स्किल्स वाले लोगों के लिए एक शॉर्ट-टाइम वर्क परमिट है.
रिक्वायरमेंट: H-1B वीजा के लिए आपको अमेरिकी कंपनी से नौकरी की पेशकश और संबंधित सब्जेक्ट में बैचलर या हायर डिग्री की जरूरत होगी. H-1B वीजा आमतौर पर सिर्फ 3 साल के लिए ही होता है, लेकिन अगर आपको और ज्यादा समय की जरूरत पड़ी तो इसे और 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
4. बाकी वीजा: P-1 वीजा में स्पोर्ट्स या एंटरटेनमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जाने वाले लोग शामिल होते हैं. जबकि O-1 वीज़ा कला, विज्ञान या एथलेटिक्स में खास कौशल रखने वाले लोगों के लिए होता है. एक्सचेंज प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए J-1 एक्सचेंज विजिटर वीजा होता है. इसके अलावा, जीवनसाथी या आश्रित वीजा भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के खूबसूरत 'हाउसबोट' डेस्टिनेशन, जहां आपको मिलेगा यात्रा का अनोखा और यादगार अनुभव